Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Class 10th Result 2021: Nikku of Banka district has been included in the top-10 list of success

Bihar Board Class 10th Result 2021: बांका जिले के निक्कू ने टॉप-10 सूची में शामिल हो लहराया सफलता का परचम

Bihar Board Class 10th Result 2021: बीएसईबी द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा में बांका जिले के रजौन प्रखंड के नवादा बाजार का होनहार सपूत निक्कू कुमार ने पूरे बिहार में नौवां रैंक लाकर बांका जिला...

Alakha Ram Singh निज संवाददाता, बांकाMon, 5 April 2021 09:25 PM
share Share

Bihar Board Class 10th Result 2021: बीएसईबी द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा में बांका जिले के रजौन प्रखंड के नवादा बाजार का होनहार सपूत निक्कू कुमार ने पूरे बिहार में नौवां रैंक लाकर बांका जिला सहित पूरे समाज का नाम रोशन किया है। कहते हैं कि अगर हौसला बुलंद हो और कुछ कर गुजरने का मन में दृढ़ संकल्प हो तो आसमान में भी सुराग किया जा सकता है। ग्रामीण परिवेश में रहकर निक्कू ने ऐसे ही कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है। अपने होनहार मेधावी सपूत की सफलता पर उसके माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं। निक्कू की सफलता पर रजौन प्रखंड सहित पूरा बांका जिला भी गौरवान्वित हुआ है। 

यहां देखें अपना रिजल्ट-

निक्कू ने मैट्रिक की परीक्षा में 476 अंक लाया हैं। पूरे बांका जिला में टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाला निक्कू एकमात्र सफल छात्र है। इस मेधावी छात्र ने सफलता का परचम लहराकर बाँका जिले की लाज रख ली है। निक्कू आगे आईआईटी की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहता है। निक्कू के पिता उत्तम कुमार सिंह घर-घर रसोई गैस पहुंचाने का कार्य करते हैं, जबकि मां संगीता देवी कुशल गृहणी है। 

निक्कू का छोटा भाई अनिकेत अपने बड़े भाई की सफलता पर काफी खुश है। इधर दुर्गापुर के ग्रामीण एलआईसी एजेंट मनोरंजन सिंह, शिवमणि संस्थान के शैलेश कुमार, पूर्व मुखिया शिक्षक दयाशंकर सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजेश सिंह सहित अन्य ग्रामीण निक्कू की सफलता पर उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें