Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board bseb intermediate or 12th result date changed due to online registration for delhi university

Bihar board bseb result 2018: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आने की डेट बदली, अब एक दिन पहले biharboard.ac.in पर जारी होगा रिजल्ट

Bihar board result 2018: बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख एक बार फिर बदल गई है। अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के  इंटरमीडिएट (12वीं) के परिणाम 7 जून की बजाए 6 जून को...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 28 May 2018 08:56 AM
share Share
Follow Us on

Bihar board result 2018: बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख एक बार फिर बदल गई है। अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के  इंटरमीडिएट (12वीं) के परिणाम 7 जून की बजाए 6 जून को घोषित होंगे। 

ऐसी सूचना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कक्षाओं में नामांकन हेतु online registration की आखिरी तारीख 07 जून, 2018 है। इस सम्बंध में श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि समिति के 12वीं के परीक्षार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करने में कोई कठिनाई ना हो, इसके लिए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को 7 जून के बजाय 6 जून, 2018 को जारी करने का निर्णय लिया गया है।

इस प्रकार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 का परीक्षाफल समिति द्वारा 6 जून, 2018 को जारी किया जाएगा। आपको बता दें बिहार बोर्ड के मैट्रिक (10वीं) के रिजल्ट जारी होने की तारीख में कोई बदलाव की सूचना नहीं है।  यानी मैट्रिक का रिजल्ट 20 जून को ही घोषित होगा।

livehindustan.com के जरिए सीधा अपने मोबाइल पर देखें रिजल्ट

यहां मिलेगा आपको सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट का अलर्ट- इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराएं

इससे पहले अध्यक्ष ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के रिजल्ट प्रोसेसिंग का कार्य अंतिम चरण में है, जिसके बाद परीक्षाफल की घोषणा समिति द्वारा की जाएगी। जैसे ही नतीजे जारी होंगे विद्यार्थी अपना रिजल्ट biharboard.ac.in पर देख सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें