Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board BSEB Inter 12th Compartment Special Exams 2022 Answer Key Released

Bihar 12th Board: कंपार्टमेंट, स्पेशल परीक्षा के लिए आंसर की जारी

Bihar 12th Board: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सोमवार, 9 मई को इंटरमीडिएट (कक्षा 12) कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा 2022 की आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardo

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 9 May 2022 04:30 PM
share Share
Follow Us on

Bihar 12th Board: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सोमवार, 9 मई को इंटरमीडिएट (कक्षा 12) कंपार्टमेंट और स्पेशल  परीक्षा 2022 की आंसर की जारी कर दी है।  जो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, inter22spl.biharboardonline.com. पर 12वीं कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। बीएसईबी इंटर स्पेशल / कंपार्टमेंट परीक्षा 25 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की गई थी। प्रैक्टिकल परीक्षा 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।

बीएसईबी इंटर आंसर की 2022 तक पहुंचने के लिए, छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा। बिहार बोर्ड परीक्षा में संभावित स्कोर की गणना के लिए BSEB आंसर की का उपयोग किया जा सकता है। यदि उम्मीदवार ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं वह BSEB की आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।

यदि उम्मीदवार ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं वह BSEB की आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।

BSEB Inter Special Exam/ Compartment Exam Answer Key 2022:  ऐसे चेक करें आंसर की।

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2-  ‘Higher Secondary [Inter] special/ compartment exam answer key’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- रोल कोड और रोल नंबर पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब आंसर की आपके सामने होगी।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।

स्टेप 6- आप चाहें तो ऑब्जेक्शन दर्ज कर लें।

बिहार बोर्ड की स्पेशल परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जो इंटर फाइनल परीक्षा में शामिल नहीं हो सके और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा पास नहीं कर सके।

इस साल कुल 80.15 प्रतिशत छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की, कक्षा 12 का परिणाम पहले 16 मार्च को घोषित किया गया था। कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा पास प्रतिशत है, उसके बाद साइंस में  79.81 प्रतिशत,आर्ट्स में 79.53 प्रतिशत है।

 

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें