बिहार बोर्ड डीएलएड सत्र 2019-21: डीएलएड परीक्षा के लिए 23 से लिए जाएंगे आवेदन
मौका ** 17 Jun 2020 जरूरी तिथि बिहार बोर्ड डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष और सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2020 आयोजित करने जा रहा है। इसमें सम्मिलित होने...
मौका
17 Jun 2020
जरूरी तिथि
बिहार बोर्ड डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष और सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2020 आयोजित करने जा रहा है। इसमें सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून से भरा जायेगा।
बोर्ड की वेबसाइट पर 22 जून को आवेदन फॉर्म अपलोड किया जायेगा। इसके बाद 23 से 30 जून तक परीक्षार्थी फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क एक जुलाई तक जमा होगा। विलंब शुल्क के साथ दो से छह जुलाई तक फॉर्म भरा जा सकता है। विलंब शुल्क सात जुलाई तक जमा किया जा सकेगा। 2019-21 के प्रथम वर्ष में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 13 सौ रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं, 2018-20 सत्र के लिए 1425 रुपये देने होंगे। विलंब शुल्क के तौर पर प्रति विद्यार्थी 175 रुपये देंगे।
सुधार का मौका आठ से 11 जुलाई तक: परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा समिति की वेबसाइट पर लॉग-इन कर भरा जायेगा। फॉर्म भरने के बाद उसमें त्रुटि सुधार का मौका आठ से 11 जुलाई तक मिलेगा।
बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कतें हो तो 612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051, 2232227 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता हैं।
, ,
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।