Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board BSEB 10th Compartment Exam Application Process today

BSEB 10th Compartment Exam: आज बंद हो जाएगी आवेदन की प्रक्रिया

BSEB 10th Compartment Exam: बिहार बोर्ड, बीएसईबी कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी। जो उम्मीदवार कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं,

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 6 April 2022 08:44 AM
share Share

BSEB 10th Compartment Exam: बिहार बोर्ड, बीएसईबी कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी। जो उम्मीदवार कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- secondary.biharboardonline.com. पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएसईबी कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों के फॉर्म संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा आधिकारिक वेबसाइट -  secondary.biharboardonline.com. पर भरे जाने होंगे।

छात्रों को बिहार कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अंग्रेजी को छोड़कर अधिकतम दो पेपर के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी। एक छात्र को थ्योरी में कुल अंकों का 30 प्रतिशत और कक्षा 10 की मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल अंकों का 40 प्रतिशत हासिल करना होगा।

इस साल कंपार्टमेंट कैटेगरी में 4,326 छात्रों – 2,107 लड़कों और 2,219 लड़कियों को रखा गया है।  बता दें, 31 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की बिहार बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था। कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पहली बार बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें