Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board: Board will issue dummy OMR before matriculation and inter exam 9th exam and sent up exam

बिहार बोर्ड: मैट्रिक और इंटर परीक्षा, 9वीं परीक्षा और सेंटअप परीक्षा के पहले डमी ओएमआर जारी करेगा बोर्ड

Bihar Board Exam: मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा के पहले डमी ओएमआर शीट बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया जा सकेगा। जिससे छात्र उसका अभ्यास कर सकें। इसके अलावा नौवीं वार्षिक परीक्षा और मैट्रिक इंटर के सेंट

मुख्य संवाददाता पटनाSat, 24 June 2023 09:26 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board Exam: मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा के पहले डमी ओएमआर शीट बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया जा सकेगा। जिससे छात्र उसका अभ्यास कर सकें। इसके अलावा नौवीं वार्षिक परीक्षा और मैट्रिक इंटर के सेंटअप परीक्षा के पहले भी डमी ओएमआर बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी। सभी स्कूल और कॉलेजों को अब बोर्ड द्वारा डमी ओएमआर शीट उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2024 में सभी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ परिचय पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा। इसमें परीक्षार्थी आधार कार्ड या फोटोयुक्त परिचय पत्र लेकर जायेंगे। केंद्र पर छात्र परिचय पत्र पर मौजूद फोटो से उनके उत्तरपुस्तिका पर प्रिंटेड फोटो का मिलान किया जाएगा।

इसकी जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। बोर्ड द्वारा तीन दिवसीय परिचर्चा का आयोजन 22 से 24 जून तक किया जाएगा। परिचर्चा में विभिन्न जिलों के इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक शामिल हुए। इसके साथ मूल्यांकन केंद्र के केंद्र निदेशक भी शामिल हुए। बैठक में पटना, गया, मुंगेर, औरंगाबाद, सुपौल, मुजफ्फरपुर, सारण, समस्तीपुर, भागलपुर और अररिया के मूल्यांकन केंद्र से एमपीपी और चेकर-मेकर ने भाग लिया। इन सभी से बोर्ड अध्यक्ष द्वारा सुझाव भी मांग गये। परिचर्चा में इंटर और मैट्रिक परीक्षाओं के संचालन को उच्च तकनीक के प्रयोग के माध्यम से और अधिक बेहतर बनाने पर निर्णय लिये गए।

-  केंद्र पर प्रत्येक परीक्षार्थी के सीट पर चिपकाया जाएगा रोल नंबर और रोल कोड
मैट्र्रिक और इंटर परीक्षा 2024 के सभी परीक्षा केंद्र पर अब छात्र का शीट फिक्स किया जाएगा। यानी प्रत्येक छात्र के लिए शीट निर्धारित रहेगा। परीक्षार्थी के निर्धारित शीट पर छात्र का रोल नंबर, रोल कोड और विषय को पूर्व से चिपकाने की व्यवस्था की जाएगी। छात्र अब अपने निर्धारित शीट पर ही जाकर बैठेंगे। बोर्ड द्वारा सभी डीईओ और स्कूलों को बोर्ड वेबसाइट पर डैशबोर्ड की सुविधा दी जायेगी। जिसके माध्यम से परीक्षा के समय भरे गये विभिन्न डाटा विद्यालय स्तर पर उपलब्ध रहेगा। इसका अवलोकन स्कूल द्वारा किया जाएगा।

-  बोर्ड परीक्षा केंद्र पर निर्धारण अब बोर्ड द्वारा किया जाएगा
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वर्ष 2024 से मैट्रिक और इंटर परीक्षा के परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड पदाधिकारियों द्वारा सभी जिलों के केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। बता दें कि अभी तक परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला के जिलाधिकारी द्वारा की जाती थी।
- नौवीं नामांकन के समय ही होगा मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन
अब नौवीं नामांकन लेने के साथ ही छात्र का मैट्रिक के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। जिससे रजिस्ट्रेशन करना आसान होगा। इसके साथ इंटर और मैट्रिक उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के पूर्व जिलास्तर पर प्रशिक्षण आयेाजित किये जाएगे।

बोर्ड परीक्षा के लिए और ये कई हुए बदलाव:
- सभी स्कूलों को सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन भेजना होगा।
-  परीक्षा संचालन और मूल्यांकन के पारिश्रमिक की समीक्षा को कमिटी गठित होगी। गठित कमिटी द्वारा ही पारिश्रमिक का निर्धारण किया जाएगा। गठित कमिटी की अनुसंशा पर बोर्ड द्वारा पारिश्रमिक पुन: निर्धारित की जाएगी।
-  नौवीं दाखिला के साथ ही होगा मैट्रिक रजिस्ट्रेशन।
-  मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल सभी वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रेंडमली अब बोर्ड द्वारा किया जाएगा। सभी जिलों में विभिन्न केंद्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें