Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board : Bihar Industrial Training Higher Secondary Level Language Hindi English Exam 2020 on 31 july

बिहार बोर्ड : आईटीआई उच्च माध्यमिक भाषा परीक्षा 31 जुलाई को

बिहार बोर्ड ने औद्यागिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा 2020 की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 31 जुलाई को होगी। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिलाधिकारी को...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाFri, 26 June 2020 07:56 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने औद्यागिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा 2020 की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 31 जुलाई को होगी। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी है। परीक्षा सभी प्रमंडल मुख्यालय में होगी। बोर्ड की मानें तो दो विषयों की परीक्षा सौ-सौ अंक की ली जाएगी। 

प्रथम पाली में हिन्दी और दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। इसमें 50 अंक का वस्तुनिष्ठ और 50 अंक का विषय संबंधित प्रश्न रहेगा। प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर एक बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। बोर्ड की मानें तो परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें