Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board: Bihar board matriculation Scrutiny will be from 22 to 30

Bihar board: बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी 22 से 30 तक होगी

बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट के बाद अब स्क्रूटिनी शुरू की जाएगी। मैट्रिक स्क्रूटिनी 22 से 30 जून तक होगी। इसको लेकर बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। बोर्ड की मानें तो...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 20 June 2020 08:09 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट के बाद अब स्क्रूटिनी शुरू की जाएगी। मैट्रिक स्क्रूटिनी 22 से 30 जून तक होगी। इसको लेकर बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है।

बोर्ड की मानें तो स्क्रूटिनी में उन शिक्षकों को नहीं लगाया जाएगा, जिन्होंने संबंधित उत्तरपुस्तिका की जांच की है। स्क्रूटिनी के लिए अलग शिक्षकों से योगदान लेने का निर्देश दिया गया है। स्क्रूटिनी के लिए जिन परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं, उनके विषय कोड, बार कोड आदि संबंधित मूल्यांकन केंद्रों को 20 जून तक भेज दिया जाएगा। इसके बाद उन उत्तरपुस्तिका को निकाला जाएगा। इसके बाद कॉपी की जांच शुरू होगी। कॉपी जांच के बाद दो जुलाई को सभी केंद्रों से अंक बिहार बोर्ड के पास भेज देना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें