Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 2022: 80 percent children successful in Intermediate bihar board 2022 12th results

बिहार बोर्ड 2022 : इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत बच्चे सफल, छात्रों का जलवा

इंटरमीडिएट का रिजल्ट बुधवार को जारी हो गया। घोषित रिजल्ट के अनुसार जिले का लगभग 80 प्रतिशत रिजल्ट रहा। तीनों संकायों में रिजल्ट के मामले में इस बार छात्रों का दबदबा रहा। बिहर विद्यालय परीक्षा समिति...

Yogesh Joshi निज प्रतिनिधि, बेगूसरायWed, 16 March 2022 10:23 PM
share Share
Follow Us on

इंटरमीडिएट का रिजल्ट बुधवार को जारी हो गया। घोषित रिजल्ट के अनुसार जिले का लगभग 80 प्रतिशत रिजल्ट रहा। तीनों संकायों में रिजल्ट के मामले में इस बार छात्रों का दबदबा रहा। बिहर विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भेजी गयी जिले के प्रथम तीन स्थान की सूची में 10 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया। इनमें से छह छात्र तो चार छात्राएं शामिल हैं। विज्ञान संकाय में प्रथम तीन स्थान पर छात्र रहे। जबकि कला संकाय में छात्रा टॉपर बनी। जिलास्तर पर टॉपर हुए होनहार बच्चे खुशी से इतराते रहे। टॉपर होने की जानकारी मिलते ही बधाई देने वालों का भी तांता लगा रहा। जबकि असफल होने वाले अगली बार बेहतर तरूज्ञरी के साथ परीक्षा में जुटने का संकल्प के साथ अपने घर की ओर निकल पड़े। बता दें कि इस बार 40 हजार 301 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से विज्ञान संकाय में 19515, कला संकाय में 19700 व कॉमर्स संकाय में 1084 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिलेभर में 36 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।

खास बात यह कि विज्ञान संकाय में वित्त संपोषित कॉलेज तो कला व कॉमर्स संकाय में सरकारी स्कूल कॉलेजों का बेहतर प्रदर्शन रहा। डीईओ शर्मिला राय, स्थापना डीपीओ रविन्द्र कुमार साहु, माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ राजकमल कुमार, पीएम पोषण योजना के डीपीओ डॉ. तनवीर आलम, माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त सचिव डॉ. सुरेश प्रसाद राय, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर आदि ने सफल बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें