Bihar Board Result 2019: इस दिन से मिलेगी इंटर की मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट
बिहार बोर्ड ने इंटर 2019 के अंक पत्र (Marksheet), औपबंधिक प्रमाण पत्र (Provisional Certificate) और माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate) को जिला शिक्षा कार्यालय भेजने की तिथि तय की दी है।...
बिहार बोर्ड ने इंटर 2019 के अंक पत्र (Marksheet), औपबंधिक प्रमाण पत्र (Provisional Certificate) और माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate) को जिला शिक्षा कार्यालय भेजने की तिथि तय की दी है। जल्द ही संबंधित प्रमंडलों के सभी जिलों में प्रमाणपत्र भेजे जाएंगे। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार हर जिले में अलग-अलग तिथि में प्रमाणपत्र भेजे जायेंगे। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अंकपत्र और प्रमाण पत्र पूर्णिया, मुंगेर और भागलपुर जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दिनांक 27.04.2019 को उपलब्ध करा दिया जाएगा, जो दिनांक 29.04. 2019 को संस्थानों को वितरण किया जाएगा।
LIC AAO Admit Card: एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
LIC AAO Admit Card: एएओ परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी
इसके बाद कोशी एवं पटना अंतर्गत जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में समिति द्वारा उक्त सामग्री को 28.04.2019 तक उपलब्ध करा दिया जाएगा, जो 30.04.2019 को संस्थानों को वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार, दरभंगा एवं तिरहुत प्रमंडल अंतर्गत जिलों में समिति द्वारा उक्त सामग्री को दिनांक 29.04. 2019 तक उपलब्ध करा दिया जाएगा, जो दिनांक 01.05. 2019 को संस्थानों को वितरित किया जाएगा। साथ ही, मगध एवं सारण प्रमंडलों के अंतर्गत जिलों में समिति द्वारा उक्त सामग्री को दिनांक 30.04.2019 को उपलब्ध कराया जाएगा, जो संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दिनांक 02.05.2019 को संस्थानों को वितरण किया जाएगा।
आपको बता दें कि सभी संबंधित इंटर विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान अपने संस्थान के विद्यार्थियों का अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं माइग्रेशन सर्टिफिकेट अपने जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से निर्धारित तिथि को स्वयं अथवा प्राधिकृत दूत के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाएंगे।
JEE Mains 2019 Result: इस सप्ताह भी नहीं आएगा रिजल्ट, लगेगा समय
बता दें कि समिति द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के विद्यार्थियों के अंक पत्र में विभिन्न प्रकार के सिक्योरिटी फीचर्स डाले गए हैं, जिसमें QR Code भी है, जिससे विद्यार्थियों के मार्क्सशीट का वेरिफिकेशन दुनिया के किसी भी कोने से किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।