बिहार बोर्ड : दो वर्षों में विज्ञान में 51 प्रतिशत बढ़ा परिणाम
बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट पिछले तीन वर्षों के परिणाम में सबसे बेहतर रहा है। इस बार इंटरमीडिएट के तीनों संकाय के छात्रों की सफलता का प्रतिशत पिछले दो वर्षों की तुलना में बढ़िया...
बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट पिछले तीन वर्षों के परिणाम में सबसे बेहतर रहा है। इस बार इंटरमीडिएट के तीनों संकाय के छात्रों की सफलता का प्रतिशत पिछले दो वर्षों की तुलना में बढ़िया रहा है। खास बात यह है कि इस बार विज्ञान के सफल छात्रों का प्रतिशत पिछले दो वर्षों में 51 प्रतिशत से अधिक तक बढ़ा है। वहीं, कला संकाय के छात्रों का प्रदर्शन भी दोगुना तक बढ़ा है।
इस वर्ष विज्ञान के सफल छात्रों का प्रतिशत 81.20 रहा है। दो वर्ष पूर्व वर्ष 2017 में विज्ञान संकाय में सफल छात्रों का प्रतिशत 30.11 रहा था। वहीं, वर्ष 2018 में 44.74 रहा था। ऐसे में वर्ष 2017 की तुलना में 2019 के परिणाम में विज्ञान संकाय के सफल छात्रों का प्रतिशत 51.09 प्रतिशत अधिक रहा है। वहीं, वर्ष 2019 की परीक्षा में कला संकाय में कुल 556072 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 76.53 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। इस संकाय में कुल 425550 विद्यार्थी सफल हुए हैं। जबकि वर्ष 2017 में कला संकाय में महज 37.13 प्रतिशत छात्र ही सफल हुए थे।
कॉमर्स में कम बढ़ा-
वर्ष 2018 की तुलना में सबसे कम सफलता का प्रतिशत वाणिज्य में बढ़ा है। 2018 की तुलना में इस वर्ष कॉमर्स में उत्तीर्णता 2.12 प्रतिशत अधिक है। कला में गत वर्ष की तुलना में प्रतिशत 15.80 अधिक है। 2018 में इस संकाय में कुल 60.73 % छात्र उत्तीर्ण थे जबकि इस बार यह % 76.53 है। विज्ञान संकाय में पिछले वर्ष की तुलना में उतीर्णता का प्रतिशत 46.46 अधिक है। वर्ष 2018 में इस संकाय का प्रतिशत 44.74 था, इस बार यह प्रतिशत 81.20 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।