Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Results: Bihar Board has released the Inter exam result in 30 days this time the result has come 10 days ago

Bihar Board 12th Results : बिहार बोर्ड ने 30 दिनों में जारी किया इंटर का परीक्षा परिणाम, अबकी बार 10 दिनों पहले रिजल्ट आया है

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की परीक्षा संपन्न होने के 30 दिन में ही रिजल्ट जारी कर दिया। इससे छात्र-छात्राओं को दूसरे शहरों के कॉलेजों में भी दाखिला लेने में सहूलियत होगी। कैमूर के काफी...

Yogesh Joshi कार्यालय संवाददाता, भभुआWed, 16 March 2022 10:56 PM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की परीक्षा संपन्न होने के 30 दिन में ही रिजल्ट जारी कर दिया। इससे छात्र-छात्राओं को दूसरे शहरों के कॉलेजों में भी दाखिला लेने में सहूलियत होगी। कैमूर के काफी छात्र बनारस, इलाहाबाद, पटना आदि शहरों में पढ़ने के लिए जाते हैं। कुछ कोटा में भी जाकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं।

जानकार बताते हैं कि पांच वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ जब बोर्ड ने इतने कम दिनों में इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। हालांकि हर वर्ष रिजल्ट जारी करने में तिथि व महीना में उतार-चढ़ाव होते रहा है। लेकिन, इस बार उम्मीद से पहले रिजल्ट आया। छात्रों को उम्मीद थी कि होली बाद परीक्षा परिणाम आ सकता है। लेकिन, आपके अपने हिन्दुस्तान ने होली से पहले परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की संभावना जताई थी।

मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2021 में 26 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित किया था। इस हिसाब से अबकी बार 10 दिनों पहले रिजल्ट आया है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में 24 मार्च, वर्ष 2019 में 30 मार्च, वर्ष 2018 में 6 जून और वर्ष 2017 में 30 मई को इंटर का परीक्षा परिणाम आया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले के 21681 छात्र-छात्राओं ने निबंधन कराया था। इनमें 10910 छात्र व 10771 छात्राएं शामिल हुई थीं। परीक्षा के दौरान छह छात्र निष्कासित किए गए थे।

मालूम हो कि इंटर परीक्षा में 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव क्योश्चन पूछे गए थे। पासिंग ग्रेड प्राप्त करने के लिए छात्रों को सभी विषयों में 33 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी था। इस पासिंग मार्क्स में प्रैक्टिकल और थ्योरी के अंक भी शामिल हैं। छात्रों की थ्योरी की परीक्षा में 70 मे से 21 अंक व प्रैक्टिकल में 30 में से 12 अंक हासिल करना जरूरी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें