Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, टॉपरों को मिलते हैं बंपर प्राइज
Bihar Board 12th Result 2023 : नतीजे जारी होने पर उसे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in या results.biharboardonline.com पर चेक कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। तकरीबन 13 लाख 18 हजार छात्र बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे जोकि 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थी। नतीजे जारी होने पर उसे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in या results.biharboardonline.com पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार, बिहार बोल्ड के रिजल्ट के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसईबी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा।
बिहार बोर्ड इंटर में 2 से ज्यादा सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स से कम नंबर वालों को न ग्रेस दी जाएगी, न ही कंपार्टमेंट। वे सीधे फेल माने जाएंगे। उन्हें एक और साल उसी क्लास में पढ़ना होगा। वर्ष 2024 की बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा में बैठना होगा।
टॉपरों को मिलते हैं बंपर प्राइज
बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं के टॉपरों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती पर प्राइज दिए जाते हैं। इंटर की हर स्ट्रीम के के टॉप 5 स्टूडेंट्स को प्राइज मिलता है। हर स्ट्रीम के टॉपर को एक-एक लाख रुपये मिलते हैं। द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को 75-75 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र को 50-50 हजार रुपये दिये जाते हैं। साथ ही मेधा सूची में शामिल सभी छात्रों को एक-एक लैपटॉप, किंडल और ई बुक रिडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।