Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Results 2023 Evaluation of Inter s answer sheets started

बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023: इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ शुरू, पढ़ें डिटेल्स

Bihar Board Results 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने जिला के चार महाविद्यालयों को इंटरमीडिएट परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया है। जिला मुख्यालय में रामक

संवाददाता मधुबनी Fri, 24 Feb 2023 03:57 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board Results 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने जिला के चार महाविद्यालयों को इंटरमीडिएट परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया है। जिला मुख्यालय में रामकृष्ण महाविद्यालय जगदीश नंदन महाविद्यालय एवं जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, जबकि पंडौल प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित आरएन कॉलेज पंडौल को भी मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी मूल्यांकन केंद्रों पर एमपी पी सह परीक्षक प्रधान परीक्षक एवं समन्वयक को नियुक्त किए गए हैं। आर के कॉलेज जे एन कॉलेज जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय एवं आरएन कॉलेज पंडौल में अधिकांश परीक्षकों ने शुक्रवार से कार्य करना प्रारंभ कर दिया।

आर के कॉलेज में प्रधानाचार्य सह मूल्यांकन केंद्र निदेशक प्रोफेसर डॉ फूलो पासवान की अध्यक्षता में शुक्रवार को परीक्षकों समन्वयको एवं एम पी पी के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानाचार्य सह मूल्यांकन केंद्र निदेशक डॉ पासवान ने सभी कर्मियों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से संबंधित जानकारियां दी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार सभी कर्मियों को दिशा निर्देश दिए हैं।

जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या सह मूल्यांकन केंद्र निर्देशिका डॉ रजनी कुमारी बैरोलिया एवं वज्रगृह के समन्वयक डॉ अमर कुमार ने कहा कि शुक्रवार को अधिकांश परीक्षकों ने परीक्षक के रूप में शुक्रवार को इस मूल्यांकन केंद्र पर योगदान किया। इसी के साथ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।

जगदीश नंदन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मीकांत मिश्रा एवं राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को परीक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र पर अपना योगदान दिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा प्लस टू के शिक्षक संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक संबद्ध इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं अंगीभूत वहां विद्यालयों के शिक्षक प्रधान एवं सह परीक्षक एवं समन्वयक बनाए गए हैं।  एम पी पी मिडिल स्कूल के शिक्षक बनाए गए हैं।

सदर अनुमंडल अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि मूल्यांकन केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य की वीडियोग्राफी की जा रही है। मूल्यांकन हर हाल में स्वच्छ निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न होगा। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक दिन सभी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण होगा। बाहरी लोगों का मूल्यांकन केंद्र परिसर में जाना सख्त मना है। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों के द्वारा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।

बता दें, बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह जल्द से जल्द से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें