Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result: Students stunned at the excellent result in Inter

Bihar Board 12th Result : इंटर में शानदार रिजल्ट पर झूम उठे छात्र-छात्राएं

इंटर के रिजल्ट के जारी होते ही छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट जानने को लेकर उत्सुक दिखे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट व स्कूल-कॉलेज के स्तर से बच्चे रिजल्ट की जानकारी लेते रहे। जिन बच्चों का...

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, बेगूसरायWed, 16 March 2022 10:28 PM
share Share
Follow Us on

इंटर के रिजल्ट के जारी होते ही छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट जानने को लेकर उत्सुक दिखे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट व स्कूल-कॉलेज के स्तर से बच्चे रिजल्ट की जानकारी लेते रहे। जिन बच्चों का प्रदर्शन बढ़िया आ रहा था वो खुशी से झूमते दिखे। वहीं कुछ बच्चे खराब रिजल्ट पर मायूस दिख रहे थे। इसके साथ ही, बच्चों के सगे संबंधी भी मोबाइल से रिजल्ट की जानकारी लेने के बाद बधाई दे रहे थे। स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहियानगर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

साइंस संकाय में नीरज कुमार 424 अंक प्राप्त कर टॉप रहा। वहीं कला में बांके बिहारी 364 व कॉमर्स में निकिता शर्मा ने 403 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं साइंस संकाय में राजन कुमार 420, सावन कुमार 418, रोहन कुमार 416, स्वाति कुमारी 413, सुरभि कुमारी 411, मन्नी कुमार 410, आयुषि आनंद 407 व शिवम कुमार 405 अंक प्राप्त किये। वहीं कला में प्रेम कुमार 310, अनुष्का चंद 305 व जहाना खातुन ने 302 जबकि कॉमर्स में चंदन कुमार 349 व पीयूष कुमार ने 300 अंक प्राप्त किये। स्कूल के शिक्षक अरविंद चौधरी, अरविंद कुमार सिंह, नवलकिशोर चौधरी, राणा कुमार राय, रंजीत कुमार शर्मा, दीपा कुमारी, रोशनी कुमारी, सोनू कुमार, राजीव कुमार आदि ने शानदार रिजल्ट पर खुशी जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें