Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 12th result live updates: check bseb bihar inter arts science and commerce result full details

Bihar Board 12th Result Live Update: रिजल्ट घोषित, 79.76 फीसदी छात्र पास

Bihar Board 12th Result 2019 Live update: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2019 की घोषणा हो गई है। नतीजे 3 बजे जारी हुए। नतीजो में थोड़ी देरी हुई। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 31 March 2019 12:42 PM
share Share

Bihar Board 12th Result 2019 Live update: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2019 की घोषणा हो गई है। नतीजे 3 बजे जारी हुए। नतीजो में थोड़ी देरी हुई। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebinteredu.in , www.biharboardonline.bihar.gov.in और http://bsebbihar.com पर घोषित किए गए हैं। इसी के साथ बिहार बोर्ड ने इतिहास रचा है। पहली बार ऐसा होगा कि Bihar Board Intermediate Result मार्च माह में ही घोषित कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं आज बिहार बोर्ड इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जा रहा है। तीनों स्ट्रीम्स के अलावा बिहार बोर्ड इंटर वोकेश्नल (Bihar Board Inter Vocational) के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे। यहां पढ़ें बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम 2019 का Live Update

कॉमर्स के 5 टॉपर 
पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472) - एसकेआर कॉलेज, शेखपुरा
दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470) - कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469) - प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका हायर सकेंडेरी, पश्चिमी चंपारण
चौथे स्थान पर अंकिता कुमार (467)- प्लास 2 सिंगेश्वर सेमिनरी, पश्चिमी चंपारण
चौथे स्थान पर सुजीता सहानी (467)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
पांचवें स्थान पर गरीमा कुमारी (466)- गुलाम मेमोरियल कॉलेज, बेतिया, पश्चिमी चंपारण
पांचवें स्थान पर शालिनी कुमार (466)- डॉ. एन. झा कॉलेज, दरभंगा,
पांचवें स्थान पर स्वाति कुमारी (466)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना

साइंस टॉपर्स
रैंक 1- दो टॉपर हैं- रोहिणी प्रकाश (नालंदा) और पवन कुमार (अरवल)। दोनों ने 473 अंक प्राप्त किए हैं। 
रैंक 2- दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन (समस्तीकुमार) और सुभाकर कुमार (पश्चिम चंपारण) रहे। दोनों ने 472 अंक प्राप्त किए हैं। 
रैंक 3- तीसरे स्थान पर मो अहमद रहे जो कटिहार से हैं।  उन्होंने 471 हासिल किए। 
रैंक 4- अभिषेक कुमार (पश्चिमी चंपारण), गुलाम सरवार (भागलपुर) और केशव कुमार (सीतामणि)  चौथे स्थान पर रहे। तीनों ने 470 अंक हासिल किए। 
रैंक 5- पांचवें स्थान पर प्रिंस कुमार रहे जो भागलपुर से हैं। उन्होंने 468 अंक हासिल किए।

आर्ट्स टॉपर्स-आर्ट्स टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहिणी रानी और मनीष कुमार (गया) - 463 अंक दोनों के
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां         - 460 अंक दोनों 
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा- दोनों सिमुलतला से हैं- 458 अंक
चौथे स्थान पर श्रेया कुमारी (गया)- 457 अंक
पांचवें स्थान पर रोहित कुमार (सिमुलतला) और आनंद राज - दोनों के 456 अंक

- 12 अप्रैल तक स्क्रूटिनी के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- 3 अप्रैल से होगी स्क्रूटिनी।

- पेंडिंग रिजल्ट इस बार कम। हर बार 3000 के आसपास रहता था पेंडिंग रिजल्ट । इस बार मात्र 174 रिजल्ट ही है पेंडिंग।

- इस परीक्षा में 13 लाख 15 हजार 382 छात्रों ने आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान की परीक्षा दी थी जिसमें से एक लाख 19 हजार 795 छात्रों ने परीक्षा पास की है। 
- आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान में एक डिवीजन पाने वाले 42,6915, सेंकेंड डिविजन 550844 और थर्ड डिविजन 42036 छात्रों ने हासिल की है। 
-  इस साल कुल तीनों सकायों में कुल 1315382 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें कला संकाय में कुल 556072 छात्रों में से 330305 छात्राएं सफल रहीं। वहीं 225767 छात्र भी उत्तीर्ण हुए। वहीं कॉमर्स संकाय में कुल 63570 में से 22019 छात्राएं सफल हुई। वहीं 41551 छात्र पास हुए। इसके अलावा साइंस संकाय में कुल 659013 में से 190144 छात्राएं और 468869 छात्रों ने बाजी मारी है।
 

आर्ट्स के नतीजे 

छात्राएं 330305
छात्र 225767
कुल  556072
एक्सपेल्ड 147

नतीजे

फर्स्ट डिविजन  136858
सेंकेंड डिविजन 255092
थर्ड डिविजन 33600
कुल  425550 (76.53%)

कॉमर्स के नतीजे  

छात्राएं 22019
छात्र 41551
कुल  63570
एक्सपेल्ड 7

 

नतीजे

फर्स्ट डिविजन  37260
सेंकेंड डिविजन 20048
थर्ड डिविजन 1827
कुल 59135 (93.02%)


विज्ञान के नतीजे

छात्राएं  190144
छात्र 468869
कुल  659013
एक्सपेल्ड 330

 

नतीजे

फर्स्ट डिविजन  252797
सेंकेंड डिविजन 275704
थर्ड डिविजन 6609
कुल 535110 (81.20%)

 

कुल नतीजे 

छात्राएं 542468
छात्र 736187
कुल  1278655
एक्सपेल्ड  484

नतीजे

फर्स्ट डिविजन  426915
सेंकेंड डिविजन 550844
थर्ड डिविजन 42036
कुल 1019795 (79.76%)

Bihar Board 12th result 2019 /  Bihar Board Intermediate 12th result 2019:

स्टेप 1 - biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in या www.bsebinteredu.in या www.bsebbihar.com पर जाएं। 
स्टेप 2 - होम पेज पर दिए गए Bihar Board intermediate result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। और सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें। 
स्टेप 4- आप रिजल्ट होम पेज पर आ जाएगा। 

3:08 PM-  79.76 फीसदी रहा रिजल्ट

1:48 PM- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल कुछ ही देर में जारी होगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन समिति कार्यालय पहुंचे और समय से पहले रिजल्ट तैयार करने को लेकर बोर्ड अध्यक्ष को बधाई दी। अपर मुख्य सचिव आरके महाजन अभी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर से रिजल्ट को लेकर बंद कमरे में औपचारिक मंत्रणा कर रहे हैं। कुछ ही देर में मीडियाकर्मियों से दोनों अधिकारी होंगे मुखातिब।

1:48 PM- नतीजे 60-65 फीसदी तक जा सकते हैं। इस बार प्रथम डिविजन में वृद्धि होने की संभावना है।

1:40 PM- रिजल्ट आने से दो घंटे पहले बोर्ड कार्यालय का नजारा

bihar board bseb office patna

1:20 PM- बताया जा रहा है कि प्रधान सचिव को एक अहम बैठक में जाना था, इसलिए नतीजों की घोषणा में देरी हुई।

1:5 PM- बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी पटना स्थित बोर्ड कार्यलय में  मौजूद

12:16 PM-  बिहार बोर्ड नतीजों की घोषणा की थोेड़ी देरी होगी। अब नतीजे 1 की बजाय 2.30 बजे जारी होंगे।

11:52 AM- 2018 में इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 1,384 केंद्रों पर हुई थी। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स का पास प्रतिशत 63.12, कॉमर्स का 91.32 और साइंस का पास प्रतिशत 44.71 प्रतिशत था। 

10:20 AM- 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते इंटर के नतीजे 6 जून को घोषित किए गए थे। दोनों नतीजो में देरी हुई थी।  12वीं में 434 अंकों के साथ कल्पना कुमारी ने टॉप किया था। 

10:20 AM-  इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

10:19 AM-  परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। । हर दिन दो पाली में परीक्षा ली गयी थी। 

08:24 AM- शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को बोर्ड वेबसाइट पर जारी करेंगे।

08:00 AM: नतीजे आज दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे।- 

07:30 AM: बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन दो मार्च से शुरू हुआ था। 

- 07:15 AM: विद्यार्थी www.livehindustan.com पर रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट देख सकेंगे। यहां आपको रिजल्ट से जुड़े डायरेक्ट लिंक मिल सकेंगे।

- 07:00 AM: आज बिहार बोर्ड इंटर की तीनों स्ट्रीम कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें