Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result : BSEB send Bihar Board Inter Result certificate to district officer school collect

Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड ने इंटर पास छात्रों के सर्टिफिकेट जिला शिक्षा कार्यालयों में भेजे

Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में पास हुए छात्र और छात्राओं के ऑरिजनल सर्टिफिकेट जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिए हैं। स्कूलों को सर्टिफिकेट लेने होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 March 2023 04:56 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में पास हुए छात्र और छात्राओं के ऑरिजनल सर्टिफिकेट जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (बीएसईबी) ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे स्टूडेंट्स के सर्टिफिकेट 19 मार्च 2022 को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से ले लें। स्कूलों के प्रिंसिपल या तो खुद या फिर अपनी जगह किसी और शख्स को भेजकर इन्हें स्वीकार कर लें। स्कूल इन सर्टिफिकेट को विद्यार्थियों को सौंपें। सर्टिफिकेट लेने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी बनाएं। इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा (वोकेश्नल कोर्स सहित) पास करने वालों के भी सर्टिफिकेट भेजे गए हैं।

बिहार बोर्ड ने स्कूल प्रमुखों से यह भी कहा है कि वह परीक्षार्थियों का ऑरिजनल सर्टिफिकेट प्राप्त करते समय यह कंफर्म कर लें कि वे सर्टिफिकेट उनके स्कूल के स्टूडेंट्स के ही हैं। अगर प्रमाणपत्र किसी गलत स्कूल में चले जाते हैं तो फौरन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को वापस किए जाएं। पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट आर्ट्स में 78 फीसदी छात्र छात्राओं पास हुए थे। जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 93.99 फीसदी छात्र और साइंस स्ट्रीम में 79.81 फीसदी छात्र पास हुए थे। साइंस स्ट्रीम में सौरव कुमार ने 472 अकों (94.40 फीसदी) के साथ, कॉमर्स में अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 473 अंक (94.60 फीसदी) के साथ और आर्ट्स में संगम राज ने 482 अंकों (96.40 फीसदी) के साथ टॉप किया था।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम कुछेक दिन में 
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम कुछेक दिन में जारी करने वाला है। 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को 12वीं के नतीजों का  इंतजार है। कॉपियां चेक हो चुकी हैं। टॉपरों का वेरिफिकेशन चल रहा है। यह अंतिम चरण में है। एक दो दिन में रिजल्ट के काम पूरा कर डेट का ऐलान कर दिया जाएगा। रिजल्ट के ऐलान के साथ कंपार्टमेंट परीक्षा व स्क्रूटिनी का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें