Bihar Board 12th Result : 12वीं रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने इंटर के कई छात्रों को बुलाया पटना, पूछे ये प्रश्न
BSEB Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित करने से पहले परीक्षा समिति द्वारा इंटर के कई छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया जा रहा है। एक विद्यार्थी का इंटरव्यू दो घंटे तक चला।
BSEB Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित करने से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर के कई छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया जा रहा है। गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के इंटर के परीक्षार्थी को पटना बुलाया गया था, जहां उनसे कुछ सवाल पूछे गए। उनसे फिजिक्स में इलेक्ट्रॉनिक वेब्स तो केमेस्ट्री में क्लीजिंग एक्शन पर सवाल पूछे गये। बताया जा रहा है कि पटना बुलाए गए विद्यार्थी मुजफ्फरपुर जिला से लेकर राज्य स्तर की टॉपर्स सूची में शामिल हो सकते हैं। मुजफ्फरपुर जिले से पांच दिन पहले इन छात्र छात्राओं की प्रैक्टिकल की कॉपियां मंगवाई गई थीं। जिले से आठ परीक्षार्थियों की 12 कॉपियां मंगवाई गई थी। इनमें आर्टस के तीन, साइंस के तीन, कॉमर्स के दो परीक्षार्थियों की कॉपियां थीं।
दो घंटे तक लिया गया एक परीक्षार्थी का साक्षात्कार
साइंस में पटना बुलाई गई जिले की परीक्षार्थी दीपशीखा ने बताया कि लगभग दो घंटे तक परीक्षा हुई, जिसमें लिखित से लेकर मौखिक परीक्षा का दौर चला। बायो, फिजिक्स, केमेस्ट्री के साथ ही हिन्दी-अंग्रेजी से भी सवाल पूछे गए। बायो में एलीजा का फुल फॉर्म पूछा गया तो वहीं मलेरिया के कितने स्पेशिज हैं, यह सवाल पूछा गया। इसके अलावा ब्लड ग्रुप से संबंधित सवाल और डीएनए की विशेषता को लेकर भी सवाल पूछे गए। हिन्दी में व्याकरण से सवाल पूछा गया वहीं अंग्रेजी में लक्ष्य पर लिखने को कहा गया।
आज बिहार दिवस पर हो सकती है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की डेट और समय की घोषणा
बिहार बोर्ड आज बिहार दिवस पर नतीजों के समय को लेकर विज्ञप्ति जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कल रिजल्ट आने के पूरे चांस हैं। बिहार बोर्ड इंटर की कॉपियां चेक हो चुकी हैं। बिहार बोर्ड इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स का वेरिफिकेशन संपन्न होने को है। टॉपर वेरिफिकेशन के दौरान सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स टॉपर्स के इंटरव्यू लेते हैं। टॉपर्स की हैंडराइटिंग भी चेक की जाती है। टॉपर्स से सब्जेक्ट से जुड़े सवाल-जवाब किए जाते हैं। टॉपर को वेरिफाई करने के बाद बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल कुल 13,04,352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से छात्रों की संख्या 6,77,921 है और छात्राओं की संख्या 6,26,431 है। अब इन्हें अपने परिणाम का इंतजार है।
Bihar Board Inter Result Live: यूं चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
Bihar Board Intermediate Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा। रिजल्ट पेज पर अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
अपने विषयवार अंक चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।