Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result 2024: You can check Bihar Board Inter Arts Science and Commerce results in 4 steps

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट 4 स्टेप्स में चेक करें

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार इंटर रिजल्ट आज 23 मार्च को बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्षा आनंद किशोर की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंटर रिजल्ट अब बोर्ड की वेबसाइट पर अपलो

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 March 2024 09:36 AM
share Share

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट आज 23 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे घोषित किया गया। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में इस बार 87 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। सबसे ज्यादा छात्र कॉमर्स में 94.88 फीसदी सफल हुए हैं।  बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर जारी किए गए। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही छात्र अपने रोल नंबर व रोल कोड के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड टॉप-5 छात्रों में कुल 23 छात्रों को स्टेट टॉपर घोषित किया गया है। बिहार बोर्ड सिर्फ प्रथम 5 रैंक पाने वाले छात्रों को ही टॉपर घोषित किया है।

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 2024 01 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक राज्यभर के सैकड़ों परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 24 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक किया गया। पिछले कई सालों से बिहार बोर्ड टॉपर्स छात्रों का इंटरव्यू करता है उनके रिजल्ट को री-चेक भी कराता है। पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट 21 मार्च 2024 को जारी किया गया था। पिछली बार इंटर रिजल्ट में कुल सफलता प्रतिशत 83.70 फीसदी था। इंटर में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इंटर में छात्राओं का पास प्रतिशत 96.39% और लड़कों की पास प्रतिशत 92.65% रहा था। 

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 4 स्टेप्स में चेक करें:
1- बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे इंटर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
3- छात्र अपना रोल कोड व रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं।
4- बीएसईबी 12वीं परिणाम 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे प्रिंटआउट भी करा सकेंगे।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट के बाद स्क्रूटिनी व री-चेकिंग के लिए शुरू होंगे आवेदन:
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा के बाद जिन छात्रों के अंक कुछ विषयों में कम आए होंगे वे री-चेकिंग या स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए बिहार बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के समय ही आवेदन प्रक्रिया की शेड्यूल जारी कर सकता है। साथ ही किसी की मार्कशीट में टाइपिंग गलती या अंकों का योग ठीक न हो वे भी अपना रिजल्ट चेक करने के बाद जल्द से जल्द बिहार बोर्ड से संपर्क कर रिजल्ट में सुधार करा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें