Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result 2024: Students who have completed 10th from CBSE dominate the Inter Toppers list

Bihar Board 12th Result 2024: इंटर टॉपर्स लिस्ट में सीबीएसई से 10वीं करने वाले छात्रों का दबदबा

Bihar Board Inter Result 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे शनिवार, 23 मार्च 2024 को घोषित कर दिए। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में इस साल कुल 87.21 फीसदी छात्र सफल रहे।

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 24 March 2024 07:58 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Board Inter Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर की मेधा सूची में सीबीएसई के छात्रों का जलवा रहा। कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों के टॉपर सूची में सीबीएसई के छात्र अधिक शामिल हैं। इस बार 24 में 15 छात्रों ने दसवीं सीबीएसई और आईएससीई से की हैं। इसके बाद प्लस टू में बिहार बोर्ड में दाखिला लिया। पिछले साल की तरह इस बार भी मेधा सूची में सीबीएसई के अधिकतर छात्र हैं। बता दें कि राज्य स्तर के अलावा जिला वार मेधा सूची में भी सीबीएसई के दसवीं करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। इसमें पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, गोपालगंज, सीवान, मधेपुरा, समस्तीपुर, रोहतास आदि जिलों के मेधा सूची में 30 से 35 फीसदी छात्र सीबीएसई पृष्टभूमि के हैं।

पिछले सात साल में यानी 2017 से 2023 तक लगभग 11 लाख से अधिक छात्रों ने इंटर की पढ़ाई बिहार बोर्ड से की है। हर साल हजारों की संख्या में छात्र 11वीं में दाखिला लेते हैं। बिहार बोर्ड द्वारा इंटर का नामांकन ओएफएसएस माध्मय से किया जा रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में सीबीएसई के छात्र बिहार बोर्ड के स्कूल और कॉलेज में दाखिला लेते हैं। नामांकन अंक के आधार पर होता है। परीक्षा देने का झंझट नहीं होता है।

इस बार एक लाख 48 हजार विद्यार्थियों ने सीबीएसई से दसवीं पास कर इंटर में दाखिला लिया था। इसमें 88 हजार छात्रों को प्रथम श्रेणी मिली। इसमें अधिक छात्रों को 75 से 85 फीसदी के बीच अंक प्राप्त हुए है।

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि हर साल सीबीएसई से छात्र बिहार बोर्ड आ रहे हैं। कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया और रिजल्ट समय पर होने से छात्र बिहार बोर्ड आ रहे हैं।

वर्ष वार बिहार बोर्ड में लिया दाखिला:
वर्ष 2017
सीबीएसई 4387
सीआईएससीई 1121

वर्ष 2018
सीबीएसई 5432
सीआईएससीई 1276

वर्ष 2019
सीबीएसई 6948
सीआईएससीई 1200
यूपी, हरियाणा, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश व अन्य बोर्ड 1838

वर्ष 2020
सीबीएसई 82742
सीआईएससीई 1177
उत्तरप्रदेश 1223
अन्य बोर्ड 17646

वर्ष 2021
सीबीएसई 100438
अन्य बोड 20878

वर्ष 2022
सीबीएसई 136000
अन्य बोर्ड 40654

वर्ष 2023
सीबीएसई 148524
अन्य बोर्ड 56421

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें