Bihar Board Topper List : बिहार बोर्ड 12वीं में इस बार लड़कों ने भी दिखाया दमखम, कला और विज्ञान में किया टॅाप
बिहार बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का स्कोर सबसे पहले आप लाइव हिन्दुस्तान पर देख सकते हैं। इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है।
Bihar Board 2024 12th Topper List : बिहार बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का स्कोर सबसे पहले आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in के साथ लाइव हिंन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड के पटना स्थित मुख्य सभागार में रिजल्ट दोपहर डेढ़ बजे जारी किया। इस वर्ष इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा। साइंस में टॉप 5 में 11 विद्यार्थी, आर्ट में 5 और कॉमर्स में टॉप 5 में 8 विद्यार्थी हैं। इस प्रकार तीनों संकाय मिलाकर कुल 24 विद्यार्थी टॉप 5 पोजिशन पर रहे हैं। इस साल लड़कियों के साथ-साथ लड़कों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कला, विज्ञान में छात्रों ने और कॉमर्स में छात्रा ने टॉप किया है। आगे देखें बिहार बोर्ड के टॅापर्स की लिस्ट-
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट साइंस टॉपर्स लिस्ट- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के विज्ञान संकाय में कुल 6,17,334 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,95,069 छात्र तथा 2,22,265 छात्राएं हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के विज्ञान संकाय में कुल 3,25,848 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,09,705 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 6,455 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार विज्ञान संकाय में कुल 5,42,008 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 87.80 फीसदी है।
छात्र कुल मार्क्स
1. मृत्युंजय कुमार 481
2. सिमरन गुप्ता 477
3. वरुण कुमार 477
4. प्रिंस कुमार 476
5. आकृति कुमारी 475
6. राजा कुमार 475
7. साना कुमारी 475
8. प्रज्ञा कुमारी 475
9. अनुष्का गुप्ता 474
10. अंकिता कुमारी 474
11. प्रिंस राज 474
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट आर्ट्स टॉपर्स लिस्ट-बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के कला संकाय (आर्ट्स स्ट्रीम) में कुल 6,34,480 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2,47,908 छात्र तथा 3,86,572 छात्राएं हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के कला संकाय में कुल 1,73,823 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,84,454 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 88,344 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कला संकाय में कुल 5,46,621 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 86.15 फीसदी हैं।
छात्र कुल मार्क्स
1. तुषार कुमार 482
2. निशी सिन्हा 473
3.तनु कुमारी 472
4. कुमार निशांत 469
5. अभिलाष कुमारी 468
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट-
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 39,658 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 26,338 छात्र तथा 13,320 छात्राएं हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 25,157 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 10,678 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 1,794 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कॉमर्स संकाय में कुल 37,629 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 94.88 फीसदी है।
छात्र कुल मार्क्स
1. प्रिया कुमारी 478
2. सौरभ कुमार 470
3. गुलशन कुमार 469
4. कुणाल कुमार 469
5. सुजाता कुमारी 468
6. साक्षी कुमारी 468
7. धर्मवीर कुमार 467
8. दिपाली कुमारी 467
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।