Bihar Board 12th Result 2023 : जब आधे हो गए थे फेल, जानें पिछले 5 सालों का बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट कैसा रहा
Bihar Board 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 घोषित होने वाला है। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने से पहले पिछले सालों के परिणाम पर नजर डाल लेनी चाहिए। आंकड़ों से आपको पता लग जाए
Bihar Board 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 घोषित होने वाला है। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने से पहले पिछले सालों के परिणाम पर नजर डाल लेनी चाहिए। आंकड़ों से आपको पता लग जाएगा कि पिछले कुछ सालों में कितने बच्चे पास होते रहे हैं। पिछले वर्ष यानी साल 2022 में बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी छात्र सफल हुए थे। वहीं साइंस में 79.81 फीसदी छात्र सफल हुए थे। वर्ष 2022 का इंटर का औसत पास प्रतिशत 80 रहा था। पांच साल पहले वर्ष 2018 में सिर्फ 52.95 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए थे जबकि इससे पहले 2017 में 70 फीसदी पास नहीं सके थे।
वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम 2021 में 78.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। यह इससे पहले वाले वर्ष यानी 2020 के मुकाबले 2.4 फीसदी कम था। स्ट्रीम वाइज देखें तो आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
वर्ष 2020
वर्ष 2020 में बिहार बोर्ड इंटर में 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। साइंस में परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 77.39, कॉमर्स में 93.26 फीसदी और आर्ट्स में 81.44 प्रतिशत रहा था।
वर्ष 2019
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2019 में कुल पास प्रतिशत 79.76 रहा था। आर्ट्स में कुल 76.53 फीसदी छात्र, कॉमर्स में 93.02 फीसदी और साइंस स्ट्रीम में कुल 81.20 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
वर्ष 2018
वर्ष 2018 में सिर्फ 52.95 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए थे। साइंस में 45 फीसदी, आर्ट्स में 61 फीसदी और कॉमर्स में 91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। तीनों स्ट्रीम में कुल मिलाकर 11.9 लाख में से 6.31 लाख विद्यार्थी ही पास हुए थे।
वर्ष 2017
वर्ष 2017 में इंटर में 30.11 फीसदी ही पास हो सके थे। आर्ट्स में 37.13 व कॉमर्स में 73.76 फीसदी पास हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।