Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result 2022: Poor farmer s son Sharafat excels in 12th result 5th rank in toppers list

Bihar Board 12th Result 2022: गरीब किसान के बेटे शराफत का 12वीं रिजल्ट में कमाल, टॉपर्स सूची में 5वीं रैंक

Bihar Board 12th Result 2022: ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े गरीब किसान के बेटे शराफत आलम ने सूबे में इंटर कला की परीक्षा में पांचवा रैंक लाकर दिखा दिया कि प्रतिभा केवल बड़े शहरों में नहीं मिलते।...

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, अररियाWed, 16 March 2022 05:37 PM
share Share

Bihar Board 12th Result 2022: ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े गरीब किसान के बेटे शराफत आलम ने सूबे में इंटर कला की परीक्षा में पांचवा रैंक लाकर दिखा दिया कि प्रतिभा केवल बड़े शहरों में नहीं मिलते।   मौका मिले तो गांव के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं। पलासी प्रखंड के फरसाडांगी निवासी अररिया कॉलेज के छात्र शराफत ने बताया कि 2020 में पलासी प्रखंड के हाईस्कूल उरलाहा से उसने 76.4 प्रतिशत अंक   मैट्रिक की परीक्षा पास की। इसके बाद वे अररिया कॉलेज में अपना एडमिशन कराया। लेकिन वे जोकीहाट में रहकर ही अपनी पढ़ाई करते थे। बताया कि उनके पिता अब्दुल कदिर एक छोटे किसान हैं जबकि अम्मी  परवीण खातून गृहिणी। 

 

शराफत औसतन प्रतिदिन दस घंटे पढ़ाई करते थे। इंटर में उनका विषय इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, भूगोल, हिन्दी व उर्दू था। वे पढ़ लिखकर  सिविल सेवा में जाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता का आशीर्वाद व शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। बताया कि जोकीहाट के द कांसेप्ट क्लास से उन्हें काफी फायदा हुआ।

इधर शराफत के पिता अब्दुल कदिर व मां परवीण खातून ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही मेधावी रहा है। जो ठान लेता था उसे पूरा करके ही दम लेता था। आज पूरे गांव के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।   अररिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक पाठक ने बताया कि शराफत कुशाग्र बुद्धि का छात्र था। उनके न केवल कॉलेज बल्कि जिलेवासियों को भी काफी उम्मीदें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें