Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result 2022 declared know important facts about Bihar Board results

Bihar Board ने जारी किया 12 वीं का परीक्षा परिणाम, जानें बिहार बोर्ड रिजल्ट की खास बातें

बिहार बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का स्कोर सबसे पहले आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in के साथ लाइव...

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 16 March 2022 05:02 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का स्कोर सबसे पहले आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in के साथ लाइव हिंन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं, बिहार बोर्ड रिजल्ट की 10 खास बातें-

  • इस साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 89 प्रतिशत रहा है।
  • कल संकाय का रिजल्ट- 78 फीसदी
  • वाणिज्य संकाय का रिजल्ट- 93.99 फीसदी
  • विज्ञान संकाय का रिजल्ट - 83 फीसदी.
  • बिहार बोर्ड ने पिछले साल की तुलना में 10 दिन पहले रिजल्ट जारी कर दिया है। पिछले साल जहां रिजल्ट 26 मार्च को घोषित हुआ था, वहां इस बार 16 मार्च को जारी कर दिया गया है।
  • इस तरह बिहार बोर्ड एक बार फिर देश में सबसे पहले परीक्षा कराकर रिजल्ट जारी करने के मामले में अव्वल रहा है। 
  • बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के टॉपरों को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाता है। साथ में एक लैपटॉप और किंडल बुक रीडर भी दिया जाता है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।
  • आर्ट्स में वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज  के संगम राज ने 482 (96.4 फीसदी) अंकों के साथ टॉप किया।  यूडीएम गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार की  श्रेया कुमारी 471 (94.2 फीसदी) अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर गुरुकुल एसएस स्कूल, मधेपुरा की  रितिका रत्ना रहीं जिन्होंने 470 (94 फीसदी) अंक हासिल किए।
  • कॉमर्स स्ट्रीम में पटना बीडी कॉलेज के अंकित कुमार गुप्ता ने 473 अंक ( 94.6 फीसदी ) हासिल कर टॉप किया है। दूसरा स्थान पर नवादा केएलएस कॉलेज के विनित सिन्हा और पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस के पीयूष कमार रहे। दोनों ने 
    472 मार्क्स, 94.4 फीसदी मार्क्स हासिल किए। तीसरे स्थान पर गया कॉलेज की मुस्कान सिंह और गोपालगंज धर्म देव इंटर कॉलेज की अंजलि कुमारी रहीं। इन दोनों के 470 फीसदी मार्क्स (94 फीसदी) रहे।
  • साइंस में नवादा केएलएस कॉलेज के सौरव कुमार और औरंगाबाद प्लस टू अशोक स्कूल के अर्जुन कुमार ने 472 अंक (94.4 फीसदी) हासिल कर संयुक्त रूप से टॉप किया। दूसरे स्थान पर मोतिहारी एमएस कॉलेज के राज रंजन रहे जिन्होंने 471 अंक (94.2 फीसदी) हासिल किए। तीसरे स्थान पर गया कॉलेज की सेजल कुमारी रहीं। सेजल ने 470 अंक (94 फीसदी) अंक हासिल किए।
  • बिहार बोर्ड इंटर के परीक्षार्थियों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाना आवश्यक होता है। विद्यार्थी को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग पास होना होगा। जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाएंगे, उन्हें कंपार्टमेंट दी जाएगी।
  • आर्ट्स में 697086 स्टूडेंट्स में से 554419 स्टूडेंट्स पास हुए। यानी आर्ट्स में 79.53 स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में 155458 फर्स्ट डिविजन से, 308611 सेकेंड डिविजन से और 90350 थर्ड डिविजन से पास हुए।

  • कॉमर्स में 90.38 फीसदी रिजल्ट रहा। यहां कुल 60637 स्टूडेंट्स में से 54805 पास हुए। इनमें 31353 फर्स्ट डिविजन से, 19035 सेकेंड डिविजन से और 4417 थर्ड डिविजन से पास हुए। 

  • साइंस में कुल 79.81 फीसदी बच्चे पास हुए। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कुल 567473 स्टूडेंट्स में से 452901 परीक्षार्थी पास हुए। 265218 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन, 182919 सेकेंड डिविजन और 4764 परीक्षार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए।

  • लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

    अगला लेखऐप पर पढ़ें