Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result 2022: BSEB Bihar Board Inter result Full marks will be given on step wise answer

Bihar Board 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में चरणवार उत्तर पर मिलेंगे पूरे अंक

Bihar Board 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने अपने उत्तर स्टेप वाइज दिया होगा उन्हें पूरे अंक मिलने की संभावना है। इंटर वार्षिक परीक्षा...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 16 Feb 2022 08:43 AM
share Share

Bihar Board 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने अपने उत्तर स्टेप वाइज दिया होगा उन्हें पूरे अंक मिलने की संभावना है। इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू होगा। मूल्यांकन आठ मार्च तक चलेगा। शिक्षकों को स्टेपवाइज मार्किंग का निर्देश भी दिया गया है। अगर परीक्षार्थी दो अंकों के सवाल का जवाब सही दिये होंगे तो उनका अंक काटा नहीं जाएगा। सही उत्तर पर पूरे अंक मिलेंगे। 

बोर्ड ने कहा है विषयनिष्ठ प्रश्नों में दो अंक तथा छह अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे। यदि परीक्षार्थी को दो अंकों के 10 प्रश्नों का उत्तर देना है, तो उनके पास उत्तर देने के लिए 20 प्रश्नों का विकल्प रहेगा। यदि परीक्षार्थी द्वारा दो अंकों के प्रश्नों में 10 प्रश्नों से अधिक का उत्तर दिया जाता है, तो भी उनके प्रथम 10 प्रश्नों के उत्तर का ही मूल्यांकन किया जायेगा। मूल्यांकन कार्य में शामिल शिक्षकों व कर्मियों का नियुक्ति पत्र बोर्ड ने जारी कर दिया है।

सभी मान्यताप्राप्त प्लस टू स्कूलों में कार्यरत विषयवार शिक्षकों की सूची समिति के वेबसाइट पर ऑनलाइन अपडेट कराया गया था। उसी सूची के अनुसार चयनित विषवार सह परीक्षकों का नियुक्ति पत्र तथा मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल (एमपीपी) का नियुक्ति पत्र वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी प्लस टू विद्यालयवार व महाविद्यालयवार पैकिंग कर तथा एमपीपी की नियुक्ति पत्र मूल्यांकन केंद्रवार पैकिंग कर समिति के प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा गया है। नियुक्ति पत्र स्वयं भी डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें