Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result 2021: Kalpana daughter of an auto driver told how she becams inter science result topper know her success story

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021: ऑटो चालक की बेटी कल्पना ने बताया वह कैसे बनी इंटर साइंस रिजल्ट टॉपर, जानें इनकी सक्सेस स्टोरी

Bihar Board 12th Result 2021: प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नही होती, दिल में जज्बा हो तो कठिन कार्य भी आसान हो जाता है। इसे सच कर दिखाया ऑटो चलाने वाली की बेटी कल्पना कुमारी ने। इंटरमीडिएट विज्ञान...

Alakha Ram Singh नगर संवाददाता, रक्सौल(पू.च.)Fri, 26 March 2021 07:24 PM
share Share

Bihar Board 12th Result 2021: प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नही होती, दिल में जज्बा हो तो कठिन कार्य भी आसान हो जाता है। इसे सच कर दिखाया ऑटो चलाने वाली की बेटी कल्पना कुमारी ने। इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा में पूरे सूबे में टॉप फोर में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 

रक्सौल के आरआर साह कॉलेज की छात्रा कल्पना ने बताया कि मेरी साइंस पढ़ने की चाहत को देखकर पिता ने मुझे मोतिहारी भेजा, परंतु कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया। उसके बाद पढ़ाई बाधित होते दिखा। परंतु ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत हुई और उससे ही काफी मदद मिली। इसके बाद से मैं परीक्षा की तैयारी में जुट गई। फिर उसके बाद कुछ सामान्य स्थिति होने पर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई और ऑनलाइन भी जारी रही। मेरी मेहनत का फल आज मुझे मिल गया। बकौल कल्पना, मैं आगे की पढ़ाई दिल्ली में रहकर करना चाहती हूं। ताकि एक तरफ स्नातक कर सके। साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस या आएपीएस बन सकूं। वहीं बेटी की सफलता पर पिता अनिल पड़ित व माता कुंती देवी ने कहा कि आज हमारी बेटी ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने हमारी मजबूरियों को समझा व अभाव में भी बेहतर प्रदर्शन कर हमें फक्र महसूस करवाया।

यहां चेक कर सकते हैं 12वीं का रिजल्ट:

कल्पना के पिता एक साधारण परिवार से आते हैं। वे अपने जीविकोपार्जन के लिए रक्सौल से नेपाल के वीरगंज के लिए ऑटो चलाते हैं। उसी की आमदनी से अपना घरेलू खर्च व बच्चों की पढ़ाई कराते हैं। कल्पना ने रक्सौल में रहकर मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें उसे 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। कल्पना दो बहन व एक भाई है। भाई पहले ही आईएससी कर एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है। जबकि कल्पना की एक और बहन ने आईएससी की परीक्षा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें