Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर सांइस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट जारी, यहां पाएं डायरेक्ट लिंक
Bihar Board 12th Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओेर से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। वार्षिक परीक्षाफल इंटर में कुल 78.04% छात्र सफल घोषित हुए हैं। आर्ट्स...
Bihar Board 12th Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओेर से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। वार्षिक परीक्षाफल इंटर में कुल 78.04% छात्र सफल घोषित हुए हैं। आर्ट्स में मधु भारती ने 463 अंकों के साथ टॉप किया है। मधु भारती आर लाल कॉलेज खगड़िया की छात्रा हैं। सिमुलतला विद्यालय के कैलाश कुमार वाणिज्य (कॉमर्स) में टॉप किया है।कॉमर्स में सुगन्धा कुमारी ने राज्य में टॉप किया है जो कि एस एन सिन्हा कॉलेज की पढ़ने वाली हैं। इसके अलावा साइंस में सोनाली कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं-
यहां देखिए अपना रिजल्ट-
रिजल्ट देखने के लिए छात्र अपने हाथ में पहले से ही रोल नंबर और मोबाइल फोन को इंटरनेट कनेक्शन के साथ नेटवर्क में रखना होगा।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजलट का ऐलान राज्य के शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी की मौजूदगी में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर करेंगे। इससे पहले 25 मार्च को बिहार बोर्ड की ओर से ट्रायल के तौर पर वेबसाइट onlinebseb.in इंटर रिजल्ट एक्टिव किए गए थे जिसे बाद में हटा दिए गया था। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट onlinebseb.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा, लेकिन छात्र livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (2020) की घोषणा 24 मार्च को ही कर दी गई थी। लेकिन इस बार यह रिजल्ट दो दिन की देरी से 26 मार्च 2021 को घोषित किया जा रहा है।
रिजल्ट को लेकर बोर्ड की तैयारी पूरी है। साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के टॉपरों का वेरिफिकेशन पूरा हो गया है। मार्क्स अपलोड हो चुके हैं। मेरिट लिस्ट तैयार है। टॉपरों की आंसरशीट भी री-चेक हो चुकी है। यानी इस बार भी बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने के मामले में देश के अन्य बोर्डों से कोसों आगे रहने वाला है।
पासिंग मार्क्स नियम :
बिहार बोर्ड इंटर छात्रों को पासिंग मार्क्स के बारे में भी पता होना चहिए। पास होने के लिए एक विद्यार्थी को हर पेपर में कम से कम 33-33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। एक कोई विद्यार्थी एक या दो सब्जेक्ट में कुछेक नंबरों से फेल हो जाता है, तो बिहार बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स से पास कर सकता है। पिछले साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 2.14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया था। कक्षा 12 परीक्षा के 1,32,486 छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए थे और उनमें से 72,610 उत्तीर्ण हुए थे। वहीं 10वीं की परीक्षा में 2,08,147 छात्र परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।