Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 12th result 2019: bseb bihar board 12th result releasing time changed read latest update

bihar board 12th result: अब खुलने लगीं बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की वेबसाइट्स, देखें इंटर का रिजल्ट

Bihar board 12th result 2019: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया। इस साल 12वीं कुल 79.76% छात्रों को सफलता मिली है। आर्ट्स संकाय के 76.53 फीसदी छात्रों को जबकि...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 2 April 2019 06:06 PM
share Share

Bihar board 12th result 2019: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया। इस साल 12वीं कुल 79.76% छात्रों को सफलता मिली है। आर्ट्स संकाय के 76.53 फीसदी छात्रों को जबकि वाणिज्य संकाय के 93.02 फीसदी छात्रों को और विज्ञान संकाय के 81.20 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। बिहार बोर्ड की वेबसाइटें अब ठीक से खुलने लगी हैं। जिन छात्रों को अभी तक उनके रिजल्ट न मिले हों वे बिहार बोर्ड की वेबसाइटों -◆http://www.bsebinteredu.in  और ◆http://bsebbihar.com  पर जाकर अपना रिजल्ट पा सकते हैं।

इंटरमीडिएट रिजल्ट के लिए बनाए गए दो सर्वर-

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पाने आप जब ऊपर दी गई वेबसाइटों पर क्लिक करेंगे तो आपको Link-1 और Link-2 या server-1 और server-2 दिखेंगे। इनमें से किसी एक लिंक पर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट पा सकते हैं।

bihar board 12th result 2019

.

कल करीब दोपहर बाद तीन बजे के करीब बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी हुआ था लेकिन तकीनीकी दिक्कतों के कारण देर रात तक वेबसाइटें काम नहीं कर रही थीं। शनिवार को रिजल्ट देखने की कोशिश में लगे हजारों छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

 

रोहिणी प्रकाश विज्ञान से टॉपर-

नालंदा की रोहिणी प्रकाश 473 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में टॉप किया है। उन्होनें बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.6% अंक हासिल किए। 

साइंस टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहिणी प्रकाश नालंदा और पवन कुमार (473)
दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन और सुभाकर कुमार (472)
तीसरे स्थान पर मो अहमद दुर्गा प्रसाद (471)

यहां देखें पूरी लिस्ट- Bihar Board 12th science toppers list

कॉमर्स टॉपर 
पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472)
दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470)
तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469)

यहां देखें पूरी लिस्टBihar Board 12th commerce toppers list

आर्ट्स टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहीणी रानी और मनीष कुमार (463)
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां (460)
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा (458)

यहां देखें पूरी लिस्ट- Bihar Board 12th arts toppers list

 

bihar toppers list 2019

 

रिजल्ट अपडेट at 2:45PM
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन समिति कार्यालय पहुंचे और समय से पहले रिजल्ट तैयार करने को लेकर बोर्ड अध्यक्ष को बधाई दी। अपर मुख्य सचिव आरके महाजन अभी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर से रिजल्ट को लेकर बंद कमरे में औपचारिक मंत्रणा कर रहे हैं। कुछ ही देर में मीडियाकर्मियों से दोनों अधिकारी होंगे मुखातिब और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी करेंगे।

बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का परीक्षाफल जारी किए जाने का समय बदला गया है। यह आज अपराह्न 1:00 बजे की बजाए अपराह्न 2:30 बजे जारी किया जा रहा है।

bihar 12th result soon

 

अतः आज दिनांक 30.03.2019 को अपराह्न 2:30 बजे आर०के० महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग द्वारा आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की उपस्थिति में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के परीक्षाफल को अपराह्न 2:30 बजे घोषणा किया जाएगा।

तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। इसकी जानकारी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को बोर्ड वेबसाइट (◆http://www.bsebinteredu.in  ◆www.biharboardonline.bihar.gov.in  और ◆http://bsebbihar.com) पर जारी करेंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें