Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Exam : BSEB Inter exam begins girl denied entry tored admit card highway jammed jumped gate

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा : एंट्री न मिलने से गुस्साई लड़कियां, फाड़ा एडमिड कार्ड, हाइवे किया जाम, मारे पत्थर

BSEB 12th Exam : बिहार बोर्ड परीक्षा में लेट पहुंची परीक्षाथियों को प्रवेश नहीं मिला। गुस्सायी महिला परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट के पास अपना-अपना एडमिड कार्ड फाड़कर फेंक दिया। 

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान, गोगरी, खगड़ियाThu, 1 Feb 2024 01:48 PM
share Share

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन बहुत से छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र 5 से 10 मिनट लेट पहुंचे जिन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया गया। खगड़िया जिले में गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित अवस्थित भगवान इंटर स्कूल में आयोजित इंटर की परीक्षा में पहली पाली में 10 मिनट देरी से शामिल होने पहुंची पांच महिला परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से गोगरी बीडीओ ने मना कर दिया। परीक्षाथियों ने बीडीओ से काफी मिन्नतें कीं, लेकिन बीडीओ ने उनकी एक नहीं सुनी। गुस्सायी महिला परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट के पास अपना-अपना एडमिड कार्ड फाड़कर फेंक दिया। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच परीक्षार्थी 9 बजकर 13 मिनट में परीक्षा केंद्र पर पहुंची थीं। उस समय मुख्य गेट बंद कर दिया गया था। केंद्र पर मौजूद बीडीओ ने कहा 9 बजे तक ही परीक्षाथियों के प्रवेश करने का समय निर्धारित था। बिलंब से पहुंचने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इधर गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से निर्धारित गाइडलाइन का पालन कर 9 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नही दी गई।

जहानाबाद में परीक्षा से वंचित छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने एनएच 110 को जाम कर दिया। 9 बजे परीक्षा केन्द्रों पर एंट्री बंद करने से 50 से अधिक छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गईं। परीक्षा केन्द्र के पास जाम हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया। वहीं गौतमबुद्ध परीक्षा केन्द्र पर छात्राओं ने गेट तोड़कर प्रवेश किया। 

भागलपुर 
भागलपुर जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा में सुबह देर से केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों ने क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल पर हंगामा किया और पथराव भी किया जिससे एक पुलिस वाले को थोड़ी चोट भी लगी। सूचना पाकर दंगा नियंत्रण बल वहां पहुंचा जिसने बाहर खड़े लोगों को तो खदेड़ दिया लेकिन वहां कुछ छात्रा परीक्षार्थी दीवार फांद कर अंदर कूद गईं। लेकिन उन्हें भी परीक्षा नहीं देने दिया गया। इस दौरान सिटी एसपी भी पहुंचे और उन्होंने छात्राओं को समझ कर केंद्र से बाहर कर दिया। उधर मारवाड़ी पाठशाला में भी कुछ छात्राएं देर से पहुंची और उन्होंने भी अंदर जाने के लिए जिद किया। सुरक्षा बलों में अंदर जाने से मना किया तो करीब 10 छात्राएं दीवार फांदकर अंदर घुस गई। लेकिन उन्हें भी बाहर कर दिया गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें