Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Exam 2024: Important notice issued for filling intermediate exam application Rs 1430 exam form application fee

Bihar Board 12th Exam 2024: इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर अहम नोटिस जारी, 1430 रुपए आवेदन शुल्क

Bihar Board 12th Exam Form 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 को लेकर महत्वपू्र्ण अधिसूचना जारी की है। बिहार बोर्ड 25 अगस्त 2023 को जारी नोटिफिकेशन

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Aug 2023 07:10 PM
share Share

Bihar Board 12th Exam Form 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 को लेकर महत्वपू्र्ण अधिसूचना जारी की है। बिहार बोर्ड 25 अगस्त 2023 को जारी नोटिफिकेशन में बताया कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के सूचीकृत विद्यार्थियों, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में म्मिलित होने वाले नियमित एव स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत सभी विद्यार्थियों का डमी सूचीकरण प्रमाणपत्र जारी करते हुए उनमें मिलने वाली त्रुटियों को सुधार करने का अवसर दिया गया था। इसी संबंध में अब बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन त्रुटियों में सुधार एवं परिमार्जन के बाद समिति की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर विद्यार्थियों का मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र भी अपलोड कर दिया गया है।

समिति की ओर से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के आवेदन फॉर्म भरे जाने के वक्त जरूरी दस्तावेजों व आवेदन शर्तें भी जारी की गई हैं। बिहार बोर्ड ने कहा है कि 12वीं परीक्षा 2024 में भाग लेने जा रहे सभी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म की दो प्रतियां विद्यालय प्रधान के पास जमा कराएंगे। इनमें एक प्रति विद्यालय प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि के साथ विद्यार्थियों को वापस कर देंगे, ताकि विद्यार्थियों के पास साक्ष्य के रूप में संरक्षित रहे। 

1430 रुपए लगेगा आवेदन शुल्क:
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 शुल्क का भी विवरण जारी किया है। समिति की ओर से जारी सूचना के अनुसार, विभिन्न शुल्कों का विवरण इस प्रकार है:

परीक्षा आवेदन-पत्र शुल्क - 150 रुपए।
परीक्षा शुल्क - 260 रुपए।
लोकल लेवी - 480 रुपए।
अंक-पत्र शुल्क - 170 रुपए।
प्रोविजनल प्रमाण-पत्र शुल्क -170  रुपए।
माइग्रेशन प्रमाण-पत्र शुल्क - 170 रुपए।
ऑनलाइन सेवा शुल्क - 30 रुपए।
कुल शुल्क - 1430 रुपए।


कम्पार्टमेंटल परीक्षार्थियों के लिए शुल्क-960 रुपए।
पूर्व की परीक्षा में असफल परीक्षार्थियों के लिए शुल्क- 1090 रुपए।

व्यावसायिक कोटि  के छात्र  - 1830 रुपए।
व्यावसायिक कोटि समुन्नत कोटि के छात्र - 2170 रुपए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें