Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Exam 2022: BSEB Bihar Board Inter Exam students can take exam with shoes and socks

Bihar Board 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड ने छात्रों को दी बड़ी राहत, अब जूते-मोजे पहनकर दे सकेंगे परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (  बिहार बोर्ड या बीएसईबी ) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के छात्रों को बड़ी राहत दी है। एक फरवरी से शुरू हो रहीं 12वीं की परीक्षाओं में छात्र अब जूता-मोजा पहनकर...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाMon, 24 Jan 2022 02:23 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (  बिहार बोर्ड या बीएसईबी ) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के छात्रों को बड़ी राहत दी है। एक फरवरी से शुरू हो रहीं 12वीं की परीक्षाओं में छात्र अब जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। समिति ने इस संबंध में नया नोटिस जारी कर कहा है कि शीतलहर के कारण छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्रों/परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। अब इंटर के छात्र जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। इसकी जानकारी बोर्ड ने सभी छात्र, अभिभावक, डीईओ के साथ नोडल अधिकारियों को दी है। पहले जारी की गईं गाइडलाइंस में परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की मनाही थी। उन्हें चप्पल पहनकर ही परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 14 फरवरी तक आयोजित होगी।   इसमे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो शिफ्ट - सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। 

10 मिनट पहले तक केंद्र पर मिलेगा प्रवेश
बोर्ड की मानें तो छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक मिलेगा। पहली पाली के लिए 9.20 मिनट और दूसरी पाली के लिए 1.35 मिनट तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले दो बार परीक्षार्थी की जांच की जायेगी। छात्राओं के लिए महिला पुलिस की व्यवस्था की जाएगी।

इंटर परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर प्रत्येक परीक्षार्थी की तीन बार जांच की जायेगी। दो बार केंद्र परिसर में और एक बार वीक्षक द्वारा कक्षा में परीक्षा शुरू होने के पहले जांच की जाएगी। उत्तरपुस्तिका के पहले पन्ने के बायीं तरफ केवल विषय का नाम और उत्तर देने का माध्यम छात्रों द्वारा भरा जाएगा। वहीं प्रश्न पत्र के सेट कोड को उत्तर पुस्तिका में नीले या काले बॉल पेन से भरा जाना है। उत्तर पुस्तिका के दाहिने भाग में प्रश्न पत्र सेट कोड को बॉक्स में भरा जाएगा। इसके अलावा प्रश्न पत्र क्रमांक और छात्र अपना पूरा नाम और विषय का नाम लिख कर वहीं हस्ताक्षर करना है। बीच बार भाग को परीक्षार्थी छोड़ देंगे, क्योंकि यह भाग परीक्षक द्वारा भरा जाएगा। उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थी का हस्ताक्षर नहीं रहेगा तो ओएमआर रद्द हो जाएगा।

प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देश
- परीक्षा हॉल में दूसरे परीक्षार्थी से बातचीत किया तो निष्कासित होंगे
- परीक्षा के दौरान अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं मिलेगी
- छात्र द्वारा केंद्र में आपस में बातचीत करने, एक-दूसरे की मदद करते पकड़े जाने पर निष्कासित कर दिये जायेंगे
- ओएमआर पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करने पर ओएमआर रद्द हो जायेगा
- परीक्षा शुरू होने के एक घंटे तक बाहर जाने की नहीं होगी अनुमति
- मास्क लगाकर केंद्र पर मिलेगा प्रवेश

मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों का टीकाकरण अनिवार्य
कोरोना के बीच अगले माह से शुरू होने वाले मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने 15 से 18 वर्ष के मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व अनिवार्य रूप से टीका देने का निर्देश दिया है। जिन छात्रों ने अभी तक कोरोना टीका नहीं लिया है, उन छात्रों के अभिभावकों से अब स्कूल प्रशासन द्वारा संपर्क किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें