Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th compartment special exam 2022 registration from tomorrow

Bihar Board 2022: कल से शुरू होंगे 12वीं कंपार्टमेंट स्पेशल परीक्षा के लिए आवेदन

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अप्रैल के तीसरे सप्ताह में बिहार बोर्ड कक्षा 12 यानी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट-कम-स्पेशल परीक्षा 2022 आयोजित करने की घोषणा की है।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 25 March 2022 06:23 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 12th compartment, special exam 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अप्रैल के तीसरे सप्ताह में बिहार बोर्ड कक्षा 12 यानी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट-कम-स्पेशल परीक्षा 2022 आयोजित करने की घोषणा की है। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें 26 मार्च से 30 मार्च, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट, inter22spl.biharboardonline.com पर ऑनलाइन आवेदन  करना होगा।

कक्षा 12वीं के लिए बिहार बोर्ड स्पेशल परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो बीएसईबी कक्षा 12 की फाइनल परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में उपस्थित और अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र भी बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 में शामिल हो सकेंगे।

बिहार बोर्ड ने कहा, “ऑनलाइन आवेदन या फीस भुगतान से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए, स्कूल और छात्र बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर: 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं”

इस बीच, बीएसईबी ने 23 मार्च से बिहार बोर्ड इंटर के परिणाम स्क्रूटनी के आवेदन शुरू किए। छात्र बीएसईबी 12वीं के परिणाम 2022 का उपयोग करके 30 मार्च, 2022 तक ऑनलाइन biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।

BSEB 12th compartment, special exam 2022: जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट inter22spl.biharboardonline.com. पर जाएं।

स्टेप 2- छात्रों को फॉर्म भरना होता है, उसके बाद बोर्ड की ओर से छात्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

स्टेप 3- अब छात्रों को भुगतान करना होगा।

स्टेप 4- अब आवेदन फॉर्म को सेव कर लें और  सबमिट पर क्लिक करें।

इस बीच, छात्रों को बीएसईबी 10वीं परिणाम 2022 का इंतजार है। बिहार बोर्ड को बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2022 की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर करने की उम्मीद है।

बिहार बोर्ड ने 17 फरवरी को एक पेपर लीक के कारण रद्द होने के बाद 24 मार्च को बीएसईबी कक्षा 10 गणित की पुन: परीक्षा आयोजित की थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें