Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Arts Toppers List 2023: Mohaddesa topped Bihar Board 12th Arts stream result see marks pass percentage

Bihar Board 12th Arts Toppers List 2023: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में मोहाद्देसा ने किया टॉप, देखें अंक, पास प्रतिशत व टॉपर्स लिस्ट

BSEB Bihar Board 12th Arts Stream Toppers List and Number 2023: बिहार बोर्ड ने 21 मार्च को तीनों स्ट्रीम के परिणाम और टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है। यहां देखें मार्क्स, पास प्रतिशत व टॉपर्स के नाम-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दु्स्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 March 2023 04:07 PM
share Share

BSEB Bihar Board 12th Arts Stream Toppers Name 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बिहार बोर्ड (BSEB) 12वीं के आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट 2023 व टॉपर्स लिस्ट आज 21 मार्च को जारी कर दी है। यहां से करें चेक-

विज्ञान में कुल 8 टॉपर में चार छात्राएं है। यही नहीं कला में कुल 8 में 5 छात्राएं टॉपर है। वाणिज्य में 13 में 11 छात्राएं टॉपर हैं। रिजल्ट को  BSEB की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर भी देख सकते हैं। जानें कैसा रहा इस साल बिहार बोर्ड 12वीं का आर्ट्स रिजल्ट 2023-

कला संकाय 
कुल परीक्षार्थी : 6,68526
सफल परीक्षार्थी : 5,53,150
फर्स्ट डिविजन : 1,80,979
सेकेंड डिविजन : 2,86,859
थर्ड डिविजन : 85,312

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम-
मोहदिशा
कुमारी प्रज्ञा
सौरभ कुमार
लक्ष्मी कुमारी
मोहम्मद शारिक

आर्ट्स स्ट्रीम में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय की मोहाद्देसा ने 475 अंक (95 फीसदी) अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर कुमारी प्रज्ञा ने 470 अंक (94 प्रतिशत), तीसरे स्थान पर सौरभ कुमार ने 469 अंक (93.8 प्रतिशत), चौथे स्थान पर लक्ष्मी कुमारी ने 466 अंक (93.2 प्रतिशत), पांचवें स्थान पर मोहम्मद शारिक ने 465 अंक (93 प्रतिशत), चंदन कुमार ने 465 अंक (93 प्रतिशत) और छठवें स्थान पर काजल कुमारी ने 464 अंक (92.8 प्रतिशत), आसिया परवीन ने 464 अंक (92.8 प्रतिशत) हासिल किए हैं।

 बीते साल कुल 80.15% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी। बीते साल आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 83 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। साल 2022 में आर्ट्स स्ट्रीम में संगम राज ने 482 अंकों (96.40) के साथ  राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें