Bihar Board Topper : राजमिस्त्री के बेटे ने राज्य में हासिल की छठी रैंक, लहराया परचम।
बांका जिले के शंभूगंंज प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत स्थित बंधुडीह गांव के बमबम यादव के पुत्र भरत कुमार ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में राज्यभर में छठा स्थान लाकर भागलपुर प्रमंडल का नाम रोशन किया।
बांका जिले के शंभूगंंज प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत स्थित बंधुडीह गांव के बमबम यादव के पुत्र भरत कुमार ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में राज्यभर में छठा स्थान लाकर भागलपुर प्रमंडल का नाम रोशन किया है। बिहार बोर्ड में भरत कुमार ने 480 अंक लाया है। भरत कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से शुरू हुई। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा गांधी नवल उच्च विद्यालय पीपरा भागवतचक से दी। भरत के पिता बमबम यादव राजमिस्त्री का काम करता हैं। माता बेबी देवी कुशल गृहणी हैं। पांच भाई - बहनों में भरत दूसरे स्थान पर हैं। बड़ा भाई पप्पू कुमार थल सेना में है। जबकि छोटा भाई देवेश कुमार पाचवीं कक्षा में पढ़ रहा है। मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद हिंदुस्तान अखबार से बातचीत करने के दौरान छात्र भरत कुमार ने आईआईटी कर इंजिनियर बनने की बात कही है। बड़े भाई पप्पू ने भी भरत को एक मशहूर इंजिनियर बनाने की बात कही है। भरत की सफलता से गांधी नवल उच्च विद्यालय के प्रभारी चंदन कुमार , शिक्षक मिथिलेश यादव सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।