Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Topper 2021: Pawan becomes second topper in BSEB Matric Result 2021

Bihar Board 10th Topper 2021: बाढ़ के राजमिस्ट्री का बेटा पवन बना सेकंड टॉपर

पंडारक गांव निवासी राजमिस्त्री का बेटा पवन कुमार मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में 483 नंबर लाकर सेकंड टॉपर बना है। गुदरी के लाल की इस सफलता से उसके घर में खुशियां छा गई। पवन के पिता नंदलाल तांती...

Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, बाढ़Tue, 6 April 2021 08:35 AM
share Share

पंडारक गांव निवासी राजमिस्त्री का बेटा पवन कुमार मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में 483 नंबर लाकर सेकंड टॉपर बना है। गुदरी के लाल की इस सफलता से उसके घर में खुशियां छा गई। पवन के पिता नंदलाल तांती भवन निर्माण में टाइल्स लगाने का काम करते हैं। वहीं माता बबिता देवी गृहिणी हैं।

पवन दो भाई, एक बहन है। पवन सबसे बड़ा है। वहीं छोटा भाई शिवम सातवीं कक्षा में पढ़ रहा है। बहन रितु कुमारी आठवीं कक्षा की छात्रा है। मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट का जब लोगों को पता चला कि पवन ने टॉप किया है तो उसके घर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पवन पंडारक के पुण्यार्क विद्या मंदिर का छात्र है। वहीं स्कूल के शिक्षक डॉ. अमित, दिलीप कुमार, प्रभात कुमार सुमन आदि बधाई देने के लिए घर पर पहुंचे।

पवन ने बताया कि उसकी सफलता के पीछे उसके माता-पिता का हाथ है। शिक्षकों की सटीक गाइडलाइन से उन्होंने पूरी पढ़ाई की है। उसने बताया कि इस सफलता से वह काफी खुश है। उसने 10 घंटे से ज्यादा पढ़ाई की। उसका इरादा आईएएस ऑफिसर बनने का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें