Bihar Board Result : मजदूर का बेटा मैट्रिक में बना 10वां टॉपर, पिता लुधियाना में मजदूरी कर पढ़ा रहे हैं बच्चे को
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2022 में जिले के सौरबाजार के गजाधर साहू उच्च विद्यालय का छात्र गोपाल कुमार टॉप टेन में शामिल हुआ। सौरबाजार थाना क्षेत्र के चन्दौरपूर्वी पंचायत निवासी महेश्वरी साह का पुत
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2022 में जिले के सौरबाजार के गजाधर साहू उच्च विद्यालय का छात्र गोपाल कुमार टॉप टेन में शामिल हुआ। सौरबाजार थाना क्षेत्र के चन्दौरपूर्वी पंचायत निवासी महेश्वरी साह का पुत्र गोपाल कुमार 478 अंक लाकर पूरे राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के अतिरिक्त गजाधर साहू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. फिजोज आलम और एम्बीसन साइंस स्टडी सौरबाजार के संस्थापक बब्बन सर को देते हुए कहा कि इन लोगों के सानिध्य और दिशानिर्देश में रहकर तैयारी का परिणाम है।
वे आगे इंजिनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। गोपाल के पिता हरियाणा के लुधियाना शहर में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण और बच्चों के पढ़ाई का खर्च वहन करता है। वहीं सौरबाजार के हीं श्रृष्टि कुमारी ने 476 अंक लाकर सहरसा जिला टापर बनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।