Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th result topper list parmanand got 10th place in the state topped the district by scoring 478 marks

बांका के परमानंद ने राज्य में टॉप 10 में बनाई जगह, क्षेत्र को किया गौरवान्वित, 478 अंक लाकर जिले में किया टॉप

कहते हैं शिक्षा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती। सच्ची लगन और कड़ी मेहनती से अपनी मंजिल पाई जा सकती है। इस कथन को चारिर्थात किया है कटोरिया के देवासी पंचायत अंतर्गत करडा गांव के छात्र परमानंद कुमार ने

Yogesh Joshi निज प्रतिनिधि, कटोरिया (बांका)Thu, 31 March 2022 08:00 PM
share Share
Follow Us on

कहते हैं शिक्षा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती। सच्ची लगन और कड़ी मेहनती से अपनी मंजिल पाई जा सकती है। इस कथन को चारिर्थात किया है कटोरिया के देवासी पंचायत अंतर्गत करडा गांव के छात्र परमानंद कुमार ने। गुरुवार को बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें कटोरिया के इनारावरण स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के छात्र परमानंद कुमार ने परीक्षा में 95.6  प्रतिशत लाकर स्कूल सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

478 अंक लाकर परमानंद ने राज्य में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है तथा अपने जिले बांका में टॉप किया है। परमानंद करडा गांव के मुनेश्वर यादव उर्फ मुन्ना एवं सुनीता देवी का छोटा पुत्र है। वह जीवन में सॉफ्टवेर इंजिनियर बनना चाहता है। जिसे पूरा करने के लिए वह बचपन से कड़ी मेहनत कर रहा है। परमानंद ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधााध्यापक अनिल कुमार ठाकुर, इनारावरण के लक्ष्मणझूला स्थित मां शारदे कोचिंग सेंटर के शिक्षक सुधीर कुमार सहित अपने माता- पिता, बड़े भाई पंकज कुमार सहित पूरे परिवार को दिया है।

अपने बेटे के सफलता पर पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले में टॉप कर बेटे ने पूरे परिवार सहित गांव का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। वहीं मां ने बताया कि परमानंद ने बचपन से ही अपने हरेक क्लास में शानदार प्रदर्शन किया है। प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों ने परमानंद के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि परमानंद काफी मेधावी छात्र है। वह एक दिन जरूर अपने सपने को पूरा करेगा। इधर पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी, जदयू नेता ओंकार यादव सहित अन्य ने परमानंद को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। साथ ही अपने जीवन के सभी इम्तिहान में अव्वल आकर क्षेत्र का नाम रौशन करने का आशीर्वाद दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें