Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result: Register here to get the first alert of declaration of Bihar Matric result

Bihar Board 10th Result : बिहार मैट्रिक रिजल्ट घोषित, यहां रोल कोड व रोल नंबर से चेक करें रिजल्ट

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2023 आज जारी किए जा सकते हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार पूर्व में दी गई सूचना के अनुसार बिहार

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 March 2023 05:16 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2023 आज जारी कर दिए गए। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम आज 31 मार्च 2023 को दोपहर करीब डेढ़ बजे जारी किए गए। छात्र अब अपना रिजल्ट यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर रोल कोड व रोल नंबर से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर आज दिनांक 31.03.2023 को अपराह्न 01:15 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी करेंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक के परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किए जाएंगे। अलावा छात्र अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान के "बोर्ड रिजल्ट्स" पेज पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके साथ यदि आप चाहते हैं कि रिजल्ट जारी होते रिजल्ट की सूचना/अलर्ट आपके मोबाइल पर आए तो आप यहां डायरेक्ट लिकं पर आसान स्टेप्स में अपना रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रशेन:
लिंक क्लिक करते ही कुछ कॉलम आपके सामने दिखेंगे जिनमें, रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, कक्षा और शहर की जानकारी मांगी जाएगी। यह सूचना भरने के बाद I accept वाले बॉक्स पर टिक करें और सब्मिट बटन दबाएं। अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

इससे पहले बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम 21 मार्च 2023 को घोषित किए जा चुके हैं। इस बार बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 83.7 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं जो कि पिछली बार की तुलना में करीब दो फीसदी बेहतर परिणाम है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 का आयोजन 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक किया गया था। इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में करीब 16 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें