Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result: purnia resident masons son achieved 8th rank in Bihar matric exam and got first position in district

bihar board 10th result: राजमिस्त्री के बेटे ने बिहार में 8th रैंक और जिले में 1st रैंक हासिल किया

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में राजमिस्त्री के बेटे ने बिहार में आठवां स्थान और जिलास्तर पर पहला पोजिशन लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया...

Sunil Abhimanyu पूर्णिया, एक संवाददाता, Tue, 26 May 2020 05:47 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में राजमिस्त्री के बेटे ने बिहार में आठवां स्थान और जिलास्तर पर पहला पोजिशन लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।

 

गरीबी और तंगहाली के बीच जिले के लिलजू हाई स्कूल बुढ़िया के दसवीं के छात्र शुभम राज ने बिहार में आठवां स्थान प्राप्त किया है। शुभम राज की इस सफलता से माता-पिता गौरवान्वित हैं। 

शुभम बताते हैं कि सफलता में विद्यालय के शिक्षकों के साथ कोचिंग के शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान है। साथ ही माता-पिता का प्रोत्साहन भी उसे कामयाब बनाने में काफी सहायक रहा है। शुभम राज को बिहार बोर्ड की परीक्षा में 473 अंक आए है। शुभम राज ने जिले में पहला स्थान भी प्राप्त किया है। वही शुभम के पिता फूलन महतो कहते हैं कि शुभम बचपन से ही मेधावी छात्र है। पढ़ने लिखने में उसकी काफी दिलचस्पी है। इसलिए पूरा परिवार उसे पढ़ाई लिखाई में सहयोग करता है।

अररिया के पायल की चाहत डॉक्टर बनना
अररिया जिले के नरपतगंज के सुदूरवर्ती रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी और किसान इंद्रानंद सिंह की बेटी पायल ने गांव में ही पढ़ाई करते हुए बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 471 अंक लाकर बिहार प्रदेश में 10वां रैंक हासिल किया है। किसान परिवार में जन्मी पायल नरपतगंज प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा है। वह शुरू से ही अपने घर मेरा घर में ही पढ़ाई करती आ रही है। हालांकि पायल ने गांव में ही कोचिंग कर इस मुकाम को हासिल किया है। उसके पिता इंद्रानंद सिंह अपनी बेटी को पढ़ाकर परीक्षा की तैयारी में अपना योगदान दिया है। उसकी मां कौशल्या देवी कुशल गृहिणी है। पायल पढ़ लिख कर आगे मेडिकल की तैयारी करना चाहती है।

अंकित राज बनना चाहता है इंजीनियर
मैट्रिक के रिजल्ट में अररिया के लाल ने कमाल दिखाते हुए पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त करते हुए सफलता का परचम लहराया है। अररिया शहर के आश्रम टोला वार्ड 14 निवासी अरुण कुमार साह के छोटे बेटे अंकित राज ने 475 अंक लाते हुए बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया है। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोचिंग के शिक्षकों को दिया है। पिता अरुण कुमार साह घर के पास ही शहर के पचकौड़ी चौक पर मिठाई दुकान चलाते हैं। अंकित राज आईआईटी की परीक्षा पास कर इंजीनियर बनना चाहता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें