बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट : छात्र को पत्रकारों ने घर आकर दी 10वीं रैंक और परिणाम की जानकारी, किराये पर रहता है परिवार
गोपालगंज के माधव हाई स्कूल के छात्र संदीप कुमार गुप्ता ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक लाकर राज्य के टॉप 10 स्टूडेंट्स की लिस्ट में स्थान बनाया है। संदीप ने 95.20 प्रतिशत अंक लाकर 10वां स्थ
गोपालगंज के माधव हाई स्कूल के छात्र संदीप कुमार गुप्ता ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक लाकर राज्य के टॉप 10 स्टूडेंट्स की लिस्ट में स्थान बनाया है। संदीप ने 95.20 प्रतिशत अंक लाकर 10वां स्थान प्राप्त किया है। उसके पिता दीपक गुप्ता पोलदारी करते हैं। मां मीरा देवी गृहणी है । परिवार किराए के मकान में रहता है। उसकी शानदार सफलता पर परिजनों में खुशी है । शुक्रवार को जब पत्रकारों ने उसके घर जाकर उसके रिजल्ट के बारे में बताया तब उसे टॉप टेन में होने का पता चला । वह दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा है। आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहता है।
संदीप ने अपनी सफलता में सबसे अधिक श्रेय अपनी मां को दिया है । बताया कि जब भी वह तनाव में होता था, तब उसकी मां अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहती थी । वह रोजाना 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करता था।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 1 से 10 रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स में 90 विद्यार्थी शामिल हैं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1610657 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से 1305203 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियां 643633 हैं। 2022 में 79.88 फीसदी पास हुए थे जबकि इस बार 81.04 फीसदी हुए पास। यानी 1.6 फीसदी रिजल्ट बेहतर हुए। बिहार बोर्ड टॉपरों की लिस्ट में 33 छात्राएं शामिल हैं। टॉप 5 में कुल 21 में से 10 छात्राएं हैं। शेखपुरा के इस्लामिया स्कूल के छात्र मोहम्मद रूम्मान अशरफ ने 500 में 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।