Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result: BSEB Matric Result today students of Simultala awasiya vidyalaya can dominate top-10 list

Bihar Board 10th Result : बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट आज, सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र टॉप-10 में कामय रख सकते हैं दबदबा

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शिक्षा विभाग के सभागार में अपराह्न एक बजे वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 31 March 2022 10:44 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Result 2022 Today: बिहार बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का परीक्षाफल आज दोपहर बाद 3 बजे घोषित किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड ने बताया था कि मैट्रिक रिजल्ट दोपहर एक बजे घोषित किया जाएगा। बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर घोषित किया जाएगा। लेकिन अभ्यर्थी livehindustan.com के बोर्ड रिजल्ट्स पेज पर भी अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड की ओर से यह रिजल्ट शिक्षा विभाग के सभागार में अपराह्न 3 बजे वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। पहली बार मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में जारी हो रहा है। अभी तक अप्रैल या उसके बाद ही रिजल्ट निकलता था। 2021 में पांच अप्रैल, 2020 में पांच मई को रिजल्ट जारी हुआ था। कोरोना संक्रमण के कारण 2020 और 2021 में रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी। मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी। परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

टॉप-10 में अव्वल रहेंगे सिमुलतला के छात्र?
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की  तरह इस साल भी इस सरकारी स्कूल के छात्र टॉपर्स लिस्ट में अपना दबदबा बरकरार रख सकते हैं। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 5 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था जिसमें टॉप-10 में 13 छात्रों ने जगह बनाई थी। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए इसे टॉपर्स की खान या टापर्स की फैक्ट्री भी कहा जाता है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 में सिमुलतला विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी ने 484 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की थी। इसी तरह से शुभदर्शनी और दीपाली ने भी पहली औेर दूसरी रैंक हासिल की थी।

अब देखना होगा कि क्या इस बार भी पिछले वर्षों की तहर बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र अपना दबदबा कायम रखेंगे या नहीं।


Bihar Board 10th Result 2022 Link (रिजल्ट से पहले अलर्ट पाने के लिए यहां रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें