Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result: BSEB class 10 result may be released this week see details at biharboardonline bihar gov in

Bihar Board 10th Result: इसी सप्ताह जारी हो सकता है बीएसईबी कक्षा 10 का रिजल्ट, biharboardonline.bihar.gov.in पर मिलेगा अपडेट

Bihar Board 10th Result 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की मैट्रिक यानी कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की उत्तर...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 20 March 2022 05:08 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Result 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की मैट्रिक यानी कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन 17 मार्च को पूरा होना था। बिहार बोर्ड ने जिस स्पीड से कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम 16 मार्च 2022 को जारी किए हैं उससे उम्मीद है कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी इसी  सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।

मैट्रिक रिजल्ट 2022 ( Bihar Board 10th Result 2022) कुछ ही दिनों में घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड अगले सप्ताह के अंत में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर सकता है। दरअसल मोतिहारी में प्रश्न पत्र वायरल होने के चलते यहां 25 परीक्षा केंद्रों की गणित की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। ऐसे में यहां अब 24 मार्च 2022 को कुछ केंद्रों पर गणित का पेपर दोबारा होगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक किया जा सकेगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी Livehindustan.com के बोर्ड रिजल्ट्स पेज पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

जल्द ही बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर वेरिफिकेशन व मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम पूरा कर लेगा। कंप्यूटर पर मार्क्स साथ-साथ फीड किए जा रहे हैं। शेड्यूल के मुताबकि बिहार बोर्ड की मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 फरवरी से 17 मार्च तक होना था। पिछले अकादमिक वर्ष में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 5 अप्रैल को जारी हुआ था। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में 16.54 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।


Bihar Board 10th Result 2022 : यूं चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
1- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2- Annual Secondary Examination Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- रोल नंबर और रोल कोड डालें। कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें।
4- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें