Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result : bseb 10th matric topper will get 12 lakh Rs award toppers scholarship

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट : टॉप 10 में आने वाले 90 टॉपरों में बांटे जाएंगे 12.60 लाख, जानें किसे मिलेंगे कितने रुपये

बिहार बोर्ड अपने टॉप-10 में शामिल 90 छात्र-छात्राओं के बीच 12 लाख 60 हजार रुपये की छात्रवृत्ति देगी। इसमें मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को एक लाख रुपये व एक लैपटॉप दिया जाएगा।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाSat, 1 April 2023 02:56 PM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपने टॉप-10 में शामिल 90 छात्र-छात्राओं के बीच 12 लाख 60 हजार रुपये की छात्रवृत्ति देगी। इसमें मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को एक लाख रुपये व एक लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले दो छात्राओं को 75-75 हजार रुपये के साथ एक लैपटॉप दिया जाएगा। तीसरे स्थान पर शामिल तीन छात्र-छात्राओं को क्रमश 50-50 हजार रुपये के साथ एक लैपटॉप भी दिये जाएंगे। टॉप तीन में जगह बनाने वाले को एक-एक मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिये जाएंगे। चौथे से दसवें स्थान में शामिल 84 छात्र-छात्राओं को दस-दस हजार रुपये के साथ इन्हें भी लैपटॉप दिये जाएंगे। इन छात्र-छात्राओं को तीन दिसंबर को मेधा दिवस के मौके पर सम्मानित करते हुए राशि दी जाएगी।

प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को मिलेंगे 10-10 हजार: शिक्षा मंत्री
बिहार बोर्ड कार्यालय में मैट्रिक रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को दस-दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट भी देशभर में सबसे पहले जारी किया गया। इसके लिए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता में उनके माता-पिता का विशेष योगदान होता है। सभी अभिभावकों और परिवार के लोगों को बधाई देता हूं।

इंटर और मैट्रिक के टॉपरों को मुफ्त कोचिंग देगा बिहार बोर्ड
इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट की मेधा सूची में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड मुफ्त में कोचिंग करवाएगा। इसकी तैयारी बिहार बोर्ड ने शुरू कर दी है। मई तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में 90 छात्र-छात्राएं मेधा सूची में हैं। इन सभी के लिए बिहार बोर्ड कोचिंग खोलेगा। आवासीय सुविधाएं भी दी जाएंगी। पढ़ाई के साथ-साथ टॉपरों के रहने-खाने की पूरी व्यवस्था बिहार बोर्ड ही करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें