Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th result : bihar school education board 10th result 2020 to be decared today at 12 30pm students can check their results on biharboardonline com

Bihar Board 10th result 2020: आज दोपहर 12:30 बजे घोषित होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 का परीक्षाफल आज दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जाएगा। इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को दी। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट onlinebseb.in और...

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता , पटनाTue, 26 May 2020 09:11 AM
share Share

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 का परीक्षाफल आज दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जाएगा। इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को दी। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com/results पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा क्यूआर कोड स्कैन कर रिजल्ट देख पाएंगे। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद रहेंगे। पिछले साल पांच अप्रैल को रिजल्ट जारी हुआ था। 


85 फीसदी से अधिक उत्तीर्णता की संभावना 
रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहने की संभावना है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार रिजल्ट 85 फीसदी से अधिक होगा। पिछली बार 80.73 फीसदी रिजल्ट रहा था। इस बार रिजल्ट में छात्रों को 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्नों का फायदा होगा। इससे रिजल्ट का पास प्रतिशत बढ़ सकता है। मैट्रिक 2020 में पहली बार बोर्ड ने सभी विषयों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प छात्रों को दिया था। यानी 100 अंकों की परीक्षा में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। इनमें 50 प्रश्न का जवाब छात्रों को देना था। इसका फायदा इस बार के रिजल्ट में भी दिखेगा। 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्न होने से वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर देने में छात्रों को सुविधा मिली। बोर्ड सूत्रों की मानें तो इस बार 85 फीसदी तक उत्तीर्णता की संभावना है। ज्ञात हो कि 2019 में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे। 

 

17 से 24 फरवरी तक ली गई थी परीक्षा 
मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी। कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इनमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे। हर दिन परीक्षा दो पालियों में ली गई थी। प्रथम पाली में सात लाख 74 हजार 415 और दूसरी पाली में सात लाख 54 हजार 978 परीक्षाथी शामिल हुए। 

 

लॉकडाउन के कारण रिजल्ट में देरी 
बोर्ड की मानें तो मैट्रिक रिजल्ट अप्रैल में घोषित कर दी जाती। लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से मूल्यांकन बाधित हो गया। इस कारण रिजल्ट अप्रैल में जारी नहीं हो पाया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें