Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result: Bihar Board official website still stalled Check here BSEB Matric Result 2021 Highlight and Update

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड की वेबसाइट अभी भी ठप, एक क्लिक में देखें बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 78 फीसदी रहा, जोकि बीते साल की तुलना 80.59 फीसदी से कम है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के घंटों...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 6 April 2021 08:39 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 78 फीसदी रहा, जोकि बीते साल की तुलना 80.59 फीसदी से कम है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के घंटों बाद भी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट ठप है। ऐसे में छात्रों को वेबसाइट पर विजिट करने में परेशानी आ रही है। बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in और results.biharboardonline.com  तीनों को खुलने में ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

सिमुलतला के स्टूडेंट्स ने इस साल टॉपर लिस्ट में परचम लहराया है। टॉप-10 में इस बार 101 विद्यार्थी शामिल हैं तो पहले रैंक पर तीन स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है। सिमुलतला की छात्रा और उनकी क्लासमेट शुभदर्शनी को 484 अंक मिले हैं, जबकि बलदेव हाई स्कूल दिनारा रोहतास के संदीप कुमार ने भी 484 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है। टॉप 10 में इस बार सिमुलतला स्कूल से 13 स्टूडेंट शामिल हैं। 

सिमुलतला के स्टूडेंट्स का टॉपर लिस्ट में दबदबा-

483 अंक हासिल करके 7 स्टूडेंट दूसरे स्थान पर रहे हैं। सिमुलतला जमुई की स्टूडेंट दिपाली आलोक, हाई स्कूल मानकपुर लखीसराय की अमिशा कुमारी और श्री रितलाल हाई स्कूल, सकरौली बेगुसराय की तन्ननू श्री ने 483 अंकों के साथ दूसरा रैंक हासिल किया है। पुनयारक विद्या मंदिर हाई स्कूल, पटना के पवन कुमार, हाई स्कूल दल्लू बिघा, नालंदा के उत्कर्ष नारायण भारती, हाई स्कूल काराबाद, औरंगाबाद की प्रियंका कुमारी, एम एल एस आर्य कन्या हाई स्कूल छपरा, सारण की तन्नू कुमारी को भी दूसरा रैंक हासिल मिली है।

आरएसएएस हाई स्कूल भल्लिया, बेगूसराय के अविनाश कुमार (482 अंक) को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। चौथे स्थान पर 6 स्टूडेंट हैं। नेशनल हाई स्कूल किशनगंज के यमन कुमार, उत्क्रमित एम एस हरवादंगा दिगहालबैंक, किशनगंज के दिव्यम कुमार चौबे, सिमुलतला जमुई की काशिश क्रीति, इसी स्कूल की सुजाता कुमारी, एसएस आर आर हाई स्कूल राजौरिया, बेगुसराय की मनीषा कुमारी, ज हाई स्कूल हरगांव औरंगाबाद के सागर कुमार को चौथी रैंक मिली है।

अभी तक नहीं किया चेक तो यहां देखें रिजल्ट-

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in जारी किए गए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकेंगे।-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें