Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2024: Two real sisters from Shivhar district made it to the top-10 in Bihar Board matric Result

Bihar Board 10th Result 2024: मैट्रिक परीक्षा में शिवहर जिले की दो सगी बहनों ने टॉप-10 में जगह बनाई

top-10 in Bihar Board matric Result -मैट्रिक परीक्षा में शिवहर जिले के कमरौली गांव की दो सगी बहनों ने सूबे के टॉप-10 में स्थाना बनाया है। पिपराही प्रखंड के कमरौली गांव के सुनील कुमार गुप्ता एवं प्रतिम

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, शिवहरMon, 1 April 2024 06:46 AM
share Share

मैट्रिक परीक्षा में शिवहर जिले के कमरौली गांव की दो सगी बहनों ने सूबे के टॉप-10 में स्थाना बनाया है। पिपराही प्रखंड के कमरौली गांव के सुनील कुमार गुप्ता एवं प्रतिमा देवी की पुत्री मुस्कान कुमारी मैट्रिक परीक्षा में 482 अंक हासिल किया है। उसे सूबे में 7वीं रैंक मिली है तथा जिलास्तर पर प्रथम रैंक है। वहीं उसकी छोटी बहन खुशी कुमारी को 479 अंक मिले हैं। उसने सूबे में 10 वीं रैंक तथा जिलास्तर पर दूसरा स्थान पाया है। मुस्कान आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है।

वहीं खुशी आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है। दोनों सगी बहनें ने शुरू से ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है। दोनों उत्क्रमित हाई स्कूल कमरौली से परीक्षा दी थी। दोनों ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं चाचा के अलावा शिक्षकों को दिया है। उसके पिता किसान एवं माता गृहिणी हैं। तीन भाई बहनों में मुस्कान अपने माता-पिता की दूसरी एवं खुशी तीसरी संतान है। घर पर ही रहकर कठोर मेहनत के बल पर यह सफलता हासिल की है।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को बिहार बोर्ड के 10वीं रिजल्ट जारी कर दिए है। इस साल कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 82.91% रहा। साल 2023 में 81.04%, छात्रों ने परीक्षा पास की थी। इस बार कक्षा 10वीं के पास प्रतिशत में बढ़ोतरी देखी गई है।

आपको बता दें, कक्षा 10वीं की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी, 2024 तक चली थी। मूल्यांकन प्रक्रिया 1 मार्च को शुरू हुई और 31 मार्च को समाप्त हुई। मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 99 लाख कॉपी और 99 लाख से अधिक ऑप्टिकल मार्क रिकॉनाइजेशन (OMR) शीट चेक की गई थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें