Bihar Board 10th result 2024 topper: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के टॉपर शिवांकर कुमार बनना चाहते हैं NDA अफसर, बताया -किस तरह की थी पढ़ाई
Bihar Board 10th result 2024 topper: मैट्रिक परीक्षा में जिला स्कूल के छात्र शिवांकर कुमार बिहार टॉपर बने हैं। शिवांकर कुमार बड़ा होकर एनडीए (नेशनल डिफेंस अकेडमी) में जाना चाहते हैं। उनके पिता संजय वि
बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट results.biharbardonline.com or bsebmatric.org पर आज जारी हो चुका है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नतीजे चेक कर सकते हैं-बिहार बोर्ड 10 वीं 2024 का रिजल्ट
भविष्य की क्या है प्लानिंग
मैट्रिक परीक्षा में जिला स्कूल के छात्र शिवांकर कुमार बिहार टॉपर बने हैं। शिवांकर कुमार आगे चलकर एनडीए (नेशनल डिफेंस अकेडमी) में जाना चाहते हैं। शिवांकर ने 500 में 489 अंक हासिल किया है। शिवांकर ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं बिहार भर में टॉप करूंगा। लेकिन बचपन से मुझे हमेशा परिवार का सपोर्ट और प्यार मिला है। शिवांकर ने कहा है कि उन्हें भविष्य में किसी ऐसे किसी भी विभाग में काम करने की इच्छा है, जहां से देश का नाम रोशन किया जा सके। उनके पिता संजय विश्वास प्राइवेट ट्यूटर होने के साथ एलआईसी के एजेंट हैं जबकि माता कुमकुम देवी हाउस वाइफ हैं। वह चार भाई-बहन हैं। वह छोटा भाई है।
किस तरह करते थे पढ़ाई
शिवांकर ने बताया कि उसने परीक्षा को लेकर कोई रूटीन नहीं बनाया था। जब मौका मिलता था। मन लगाकर पढ़ता था। फिर भी करीब दस घंटे रोज पढ़ते थे। जिला स्कूल में परीक्षा को लेकर स्पेशल क्लास की व्यवस्था की गयी थी। जिलाधिकारी कुंदन कुमार की पहल पर परीक्षा से पहले टेस्ट भी लिया गया था। इससे परीक्षा में प्रश्नपत्र हल करने में आसानी हुई।
आपको बता दें, पिछले साल पहला स्थान मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने हासिल किया था, उनके भी कक्षा 10वीं में 500 में से 489 अंक आए थे। यानी इस साल और पिछले साल के टॉपर्स के अंक बराबर है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख, 64, 252 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, इनमें 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के थें।इनमें 13 लाख 79 हजार स्टूडेंट्स हुए पास, जिनमें 6 लाख लड़के पास हुए हैं और 699549 लड़किया पास हुईहैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।