Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar-board-10th-result-2023-toppers-factory-simultala-awasiya-vidyalaya-toppers-list

bihar board 10th result 2023- बिहार की 'टॉपर्स फैक्ट्री' का इस बार क्या हाल, टॉप 10 में कितने नाम

बिहार में टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय का परिणाम मिला-जुला रहा है। इस बार टॉप 10 में सिमुरतला के 7 छात्रों ने बाजी मारी है। टॉप 5 में एक छात्र है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 31 March 2023 02:37 PM
share Share

bihar 10th result- बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार टॉप 10 में 90 छात्रों ने बाजी मारी है। जिसमें 33 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, टॉप 5 में 10 छात्राओं समेत 21 छात्र हैं। बिहार में टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय का परिणाम मिला-जुला रहा है। इस बार टॉप 10 में सिमुरतला के 7 छात्रों ने बाजी मारी है। टॉप 5 में एक छात्र है। पिछले कुछ वर्षों से सिमुरतला का रिकॉर्ड लगातार गिर रहा है। हालांकि पिछले साल इस विद्यालय से टॉप 5 में एक भी छात्र नहीं था। प्रिया राज ने 482 अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में छठवां स्थान हासिल किया था।

बिहार सरकार ने इंटर की तरह मैट्रिक में भी टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को इनामों की घोषणा की है। इससे पहले कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट की घोषणा के समय टॉपर्स के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। कुछ ही देर में रिजल्ट आने वाला है। इस बार बिहार मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट 81.04 प्रतिशत रहा है।

इंटर बोर्ड रिजल्ट में टॉप 10 में एक भी नाम नहीं
बिहार का फेमस सिमुलतला आवासीय स्कूल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। इसकी स्थापना 9 अगस्त 2010 को की गई थी। हाल ही में इंटर बोर्ड के रिजल्ट में इस स्कूल से एक भी टॉपर नहीं निकला। टॉप 10 में एक भी नाम नहीं आया। 

पिछले साल कैसा रहा मैट्रिक का परिणाम
पिछले साल जारी हुए मैट्रिक परिणामों की बात करें तो टॉपर्स फैक्ट्री के नाम से मशहूर सिमुलतला आवासीय विद्यालय से टॉप 5 में एक भी छात्र नहीं निकला। हालांकि टॉप टेन में पांच स्टूडेंट्स थे। प्रिया राज नाम की छात्रा ने 482 अंकों के साथ मैट्रिक की मेरिट लिस्ट में छठवां स्थान हासिल किया था।

इस साल कैसा रहा परिणाम
इस साल मैट्रिक परिणामों में जहां टॉप 10 में कुल 90 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सात छात्रों ने इसमें स्थान हासिल किया है। सुधांशु शेखर 481 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर आए हैं। छठें नंबर पर 480 अंकों के साथ पंखुड़ी कुमारी और हिमांशु कुमार हैं। सातवें नंबर पर भव्य राज (479 अंक), आठवें नंबर पर  अर्पिता कुमारी, प्रभात कुमार और रोशन कुमार (480 अंक) और दसवें नंबर पर आस्था अश्विनी और सुषमा कुमारी (476 अंक) हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें