Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यूं करें चेक
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) जारी करेगा।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी हो गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) जारी किया। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में शेखपुरा के एमडी रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया। नीचे दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर डालें और चेक करें रिजल्ट।
बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com के साथ ही लाइव हिन्दुस्तान पर भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि इस साल 16 लाख से अधिक छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा। 2022 में 79.88 फीसदी पास हुए थे जबकि इस बार 81.04 फीसदी पास हुए। मैट्रिक की परीक्षा परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली गयी थी। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1610657 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से 1305203 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियां 643633 हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 10 हजार रुपये एवं 1 लैपटॉप प्रदान किया जाता है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स को अपनी कॉपियों की रिचेकिंग कराने का भी मौका मिलेगा। स्टूडेंट्स एक निर्धारित शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ऐसे देखें परीक्षा परिणाम-
स्टेप-1- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप-2 - Matric Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3 - रोल नंबर और रोल कोड डालें। कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-4 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।