Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2023: Shad Naqvi became 10th topper in the state in matriculation examination dream of becoming an IAS

Bihar Board 10fth Result 2023: मैट्रिक परीक्षा में शाद नकवी राज्य में बने 10वां टॉपर, आईएएस बनना है सपना

Bihar Board 10th Result 2023: किशनगंज जिले के बहादुरगंज के रहने वाले रशल हाई स्कूल के छात्र शाद नकवी ने मैट्रिक की परीक्षा में राज्य भर में 10वां स्थान प्राप्त किया है। शाद नकवी को कुल 476 अंक मिला है

Alakha Ram Singh संवाददाता, किशनगंजFri, 31 March 2023 05:30 PM
share Share

Bihar Board 10th Result 2023: किशनगंज जिले के बहादुरगंज के रहने वाले रशल हाई स्कूल के छात्र शाद नकवी ने मैट्रिक की परीक्षा में राज्य भर में 10वां स्थान प्राप्त किया है। शाद नकवी को कुल 476 अंक मिले हैं। शाद बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। हालांकि उनके पिता नाहिद आलम बहादुरगंज बाजार में किराने की दुकान चलाते हैं। वे किसी कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकें। मैट्रिक तक की पढ़ाई भी नहीं कर सकें। लेकिन अपने पुत्र शाद नकवी को बेहतर शिक्षा देने की ठान ली। इसी का परिणाम है कि नाहिद आलम का पुत्र शाद नकवी को पूरे राज्य में दसवां स्थान मिला है। शाद ने बताया कि सच्ची लगन और ईमानदारी से पढ़ाई की। वे आगे चलकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। उसके बाद आईएएस बनकर अपने देश व राज्य की सेवा करना चाहते है। 476 अंक लाकर शाद नकवी ने राज्य स्तर पर 10वीं रैंक प्राप्त की है। रशल हाई स्कूल बहादुरगंज के प्रधानाचार्य नौमान यजदानी  ने बताया कि विद्यालय के छात्र शाद नकवी ने राज्य भर में 10वा स्थान लाकर विद्यालय को गौरवांवित किया है। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही सपना है के रसल हाई स्कूल का खोया हुआ मुकाम फिर दोबारा हासिल हो। शाद की तरह दूसरे लड़के भी खूब पढ़े। आगे बढ़े और अपना नाम रोशन करें और इसके लिए मैं हर वक्त हर समय बच्चों के साथ हूं बच्चों की शिक्षा के साथ हूं। शाद की सफलता पर उनके घर पर कई लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें